IND vs ENG: अश्विन 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 14वें भारतीय बने, देखें पूरी लिस्ट

punjabkesari.in Thursday, Mar 07, 2024 - 10:19 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : रविचंद्रन अश्विन 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 14वें भारतीय बन गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में पांचवें टेस्ट मैच में उतरने के साथ ही उन्होंने यह उपलब्धि अपने नाम की। धर्मशाला में भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने पूरी टीम और अश्विन के परिवार के साथ विशेष पल का जश्न मनाने में उनकी मदद की और उन्हें 100वें टेस्ट पर कैप दी।

भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी

सचिन तेंदुलकर (200), राहुल द्रविड़ (163), वीवीएस लक्ष्मण (134), अनिल कुंबले (132), कपिल देव (131), सुनील गावस्कर के नक्शेकदम पर चलते हुए अश्विन 100 टेस्ट खेलने वाले भारतीयों की विशिष्ट सूची में शामिल हो गए। 125), दिलीप वेंगसरकर (116), सौरव गांगुली (113), विराट कोहली (113), इशांत शर्मा (105), हरभजन सिंह (103) और चेतेश्वर पुजारा (103)। 

अश्विन ने 99 टेस्ट में 507 विकेट, 116 वनडे में 156 विकेट और 65 टी20I में 72 विकेट लिए हैं। टेस्ट में गेंद के साथ उनका औसत 23.91 है, जबकि उन्होंने 35 बार पांच विकेट और आठ बार 10 विकेट लेने का कमाल किया है। अश्विन ने 2011 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और तब से वह भारतीय टेस्ट टीम के प्रमुख खिलाड़ी रहे हैं, खासकर घरेलू मैदान पर। वह कुंबले को पीछे छोड़ते हुए घरेलू टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने, साथ ही मौजूदा टेस्ट सीरीज में उन्होंने घरेलू टेस्ट में 350 विकेट का आंकड़ा भी पार कर लिया।

राजकोट में अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट का आंकड़ा पार किया और कुंबले के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे भारतीय बने। वह मुथैया मुरलीधरन, शेन वार्न, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, कुंबले, ग्लेन मैक्ग्रा, कर्टनी वॉल्श और नाथन लियोन जैसे महान खिलाड़ियों के नक्शेकदम पर चलते हुए टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले नौवें गेंदबाज बने।

अश्विन टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ 100 विकेट और 1000 से अधिक रन का डबल पूरा करने वाले पहले भारतीय भी बने। वह गैरी सोबर्स, मोंटी नोबल और जॉर्ज गिफेन के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे खिलाड़ी बने। ऑफ स्पिनर ने रांची टेस्ट में शानदार 5 विकेट लेकर भारत को जीत दिलाई और टीम ने सीरीज 3-1 से अपने नाम की। यह ऑफ स्पिनर के करियर का 35वां 5 विकेट था, जिससे उन्हें टेस्ट में भारत के लिए सर्वाधिक पांच विकेट लेने के मामले में कुंबले की बराबरी पर पहुंचने में मदद मिली। 

अश्विन के साथ, इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो भी इंग्लैंड के लिए अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं और यह उपलब्धि हासिल करने वाले 17वें इंग्लैंड के क्रिकेटर बने। धर्मशाला टेस्ट से पहले बेयरस्टो ने 132 शतक और 26 अर्धशतक लगाते हुए 36.42 की औसत से 5,974 रन बनाए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News