IND vs NZ Test Series : टीम इंडिया घोषित, शुभमन को हटाकर बुमराह को उपकप्तानी

punjabkesari.in Friday, Oct 11, 2024 - 10:42 PM (IST)

खेल डैस्क : पुरुष चयन समिति ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की आईडीएफसी फर्स्ट बैंक टेस्ट श्रृंखला के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम के लिए यह सीरीज अहम रहेगी। भारत ने फाइनल से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट खेलने हैं। अगर भारतीय टीम न्यूजीलैंड को क्लीन स्विप करने में सफल रही तो वह आसानी से डब्लयूटीसी फाइनल के करीब पहुंच जाएगी। भारतीय टीम ने हाल ही में बांग्लादेश को 2-0 से हराया है। ऐसे में टीम इंडिया के हौसले बुलंद है। यह सीरीज विराट कोहली के लिए अहम होगी जोकि ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले लय में आने की कोशिश करेंगे। 

IND vs NZ Test Series, Team India, Jasprit Bumrah, Shubman Gill, Rohit sharma, IND vs NZ टेस्ट सीरीज़, टीम इंडिया, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, रोहित शर्मा


बीसीसीआई ने बुमराह पर जताया भरोसा
न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने जसप्रीत बुमराह पर भरोसा जताया है। वह उपकप्तान बनाए गए हैं। बुमराह को उपकप्तान बनाए जाने से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी रोहित को बड़ी जिम्मेदारी मिलने की उम्मीद है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पहले ही बीसीसीआई को आगाह कर चुके हैं कि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान शुरूआत 2 में से किसी एक टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में वहां बुमराह कप्तानी करते नजर आ सकते हैं। 

 


IND vs NZ Test Series, Team India, Jasprit Bumrah, Shubman Gill, Rohit sharma, IND vs NZ टेस्ट सीरीज़, टीम इंडिया, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, रोहित शर्मा


ट्रैवलिंग रिजर्व में 4 प्लेयर
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बीसीसीआई ने चार ट्रैवलिंग रिजर्व हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, मयंक यादव और प्रिसिध कृष्णा के रूप में रखे हैं। इनमें तीन तेज गेंदबाज हैं जबकि एक स्पिनर। खास बात यह है कि इसमें मयंक यादव को भी जगह दी गई है। उम्मीद है कि उन्हें टेस्ट टीम का ड्रेसिंग रूम का अनुभव मिलेगा जो आगे जाकर उनके काम आएगा।

 

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मो. सिराज, आकाश दीप


न्यूजीलैंड टीम भी घोषित कर चुकी अपनी टीम
टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, विल ओ'रूर्के, अजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी (केवल दूसरा और तीसरा टेस्ट), टिम साउदी, केन विलियमसन, विल यंग

 

IND vs NZ Test Series, Team India, Jasprit Bumrah, Shubman Gill, Rohit sharma, IND vs NZ टेस्ट सीरीज़, टीम इंडिया, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, रोहित शर्मा


ऐसे होंगे तीन टेस्ट
पहला टेस्ट : 16 से 20 अक्टूबर : सुबह 9:30 बजे से बेंगलुरु में
दूसरा टेस्ट : 24 से 17 अक्टूबर : सुबह 9:30 बजे से पुणे में
तीसरा टेस्ट : 01 से 05नवम्बर : सुबह 9:30 बजे से मुंबई में


कौन से टीवी चैनल/मोबाइल एप पर होगा प्रसारण?
स्पोर्ट्स 18 भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज का भारत में सीधा प्रसारण करेगा। जबकि जियो सिनेमा टेस्ट सीरीज को हिंदी और अंग्रेजी सहित 9 भाषाओं में लाइव स्ट्रीम करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News