IND vs PAK : भारत को लगा झटका, चोटिल होकर वापस लौटे भुवनेश्वर कुमार

punjabkesari.in Sunday, Jun 16, 2019 - 10:11 PM (IST)

मैनचेस्टर : भारत को एक और झटका लगा जब रविवार को यहां विश्व कप मैच में पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया। बीसीसीआई की मीडिया टीम के अनुसार भुवनेश्वर के बायें पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया जिससे उन्हें 2.4 ओवर के बाद मैदान छोड़कर जाना पड़ा। वह अब मैच में और गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। उन्होंने 2.4 ओवर में 8 रन दिए थे।

टीम ने 12वें खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को उनकी जगह बचे हुए मैच के लिये मैदान पर उतारा। अभी भुवनेश्वर की चोट की गंभीरता का पता नहीं चला है। अगर यह चोट गंभीर होती है तो भारत के लिये यह करारा झटका होगा और वह टूर्नामेंट के दौरान शिखर धवन के बाद चोटिल होने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जायेंगे। धवन को हेयरलाइन फ्रेक्चर हो गया है और वह दो हफ्ते के लिये बाहर रहेंगे। अगर भुवनेश्वर 22 जून को साउथम्पटन में अफगानिस्तान मैच के लिये समय पर फिट नहीं होते हैं तो मोहम्मद शमी को उनकी जगह उतारा जाएगा। अगर भुवनेश्वर टूर्नामेंट से बाहर हो जाते हैं तो भारत के बैक अप तेज गेंदबाज खलील अहमद भी टीम के साथ हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News