IND vs SL : रोहित ने वनडे में हासिल की बड़ी उपलब्धि, टूटा अमला का रिकाॅर्ड

punjabkesari.in Tuesday, Jan 10, 2023 - 02:57 PM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क : श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला रन उगलता दिखा। गुवाहाटी में टाॅस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ने तेज शुरूआत दिलाई। दोनों ने 15 ओवरों में 100 रनों का आंकड़ा पार किया। इस बीच कप्तान रोहित ने शानदार तरीके से अपना अर्धशतक भी पूरा किया, जिसके साथ ही उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। उन्होंने श्रीलंकाई लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा की गेंद पर मात्र 41 गेंदों पर चौका लगाकर अपना 47वां एकदिवसीय अर्धशतक पूरा किया।

टूटा अमला का रिकाॅर्ड
दरअसल, रोहित ने एक खास मामले में साउथ अफ्रीका के पूर्व ओपनर हाशिम अमला का बड़ा रिकाॅर्ड तोड़ दिया है। यह रिकाॅर्ड है बताैर ओपनर वनडे की पहली 150 पारियों के भीतर सबसे ज्यादा बार 50 से अधिक का स्कोर करने का। जी हां...ऐसा 61 बार हुआ है जब रोहित ने एक सलामी बल्लेबाज के रूप में पहली 150 पारियों में सर्वाधिक 50+ स्कोर किया है। वहीं अमला ने 60 बार वनडे की पहली 150 पारियों में 50 से ज्यादा का स्कोर किया था।

एक सलामी बल्लेबाज के रूप में पहली 150 पारियों में सर्वाधिक 50+ स्कोर-

61 - रोहित शर्मा (149 पारी)*
60- हाशिम अमला
53 - सचिन तेंदुलकर
53 - शिखन धवन
52 - साैरव गांगुली

PunjabKesari

9500 रन भी किए पूरे

इसके अलावा रोहित ने अपने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में 9500 से अधिक रन भी पूरे कर लिए हैं। रोहित ने अपने 236वें वनडे मुकाबले में इस आंकड़े को पार किया है। साथ वह भारत की ओर से वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज भी हैं। 

वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज-

सचिन तेंदुलकर - 18426
विराट कोहली - 12471
साैरव गांगुली - 11221
राहुल द्रविड़ - 10768
एमएस धोनी - 10599
रोहित शर्मा - 9500*


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Recommended News

Related News