दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय क्रिकेटरों ने जीता दिल, सामने आया वीडियो
punjabkesari.in Wednesday, Jul 19, 2023 - 04:12 PM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क : भारतीय क्रिकेट टीम वीरवार को दूसरा व सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच विंडीज के खिलाफ खेलने के लिए तैयार है। भारतीय टीम की नजरें ‘क्लीन स्वीप' पर होंगी, लेकिन इससे पहले खिलाड़ियों का एक वीडियो सामने आया है, जिसने फैंस का दिल जीत लिया।
दरअसल, बीसीसीआई ने अपने सोशल अकाउंट्स पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें भारतीय क्रिकेटर्स त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन स्टेडियम में आते समय अपने फैंस के साथ तस्वीरें खिंचवाते नजर आए। साथ ही उनको ओटोग्राफ भी दिए। रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा समेत कई सदस्यों ने कुछ समय लेते हुए फैंस के साथ तस्वीरें खिंचवाईं। इस दौरान उनके चेहरे पर मुस्कुराहट भी नजर आई। जहां कई क्रिकेटर्स फैंस से दूरी बनाते नजर आते हैं तो वहीं भारतीय क्रिकेटरों ने उनके लिए समय निकाल दिल जीतने का काम किया।
Memories to savour 🤗
— BCCI (@BCCI) July 19, 2023
Smiles 😃, selfies 🤳, autographs 📝 in plenty for lucky #TeamIndia fans in Trinidad 🙌#WIvIND pic.twitter.com/7kbhb8M66f
टीमें :
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रूतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत, ईशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी ।
वेस्टइंडीज : क्रेग ब्रेथवेट (कप्तान) , जर्मेन ब्लॉकवुड, जोशुआ डासिल्वा, एलिक अथानाजे, रहकीम कॉर्नवेल, शेनोन गैब्रियल, जैसन होल्डर, अलजारी जोसेफ, रेमन रीफर, केमार रोच, टी चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, जोमेल वारिकन । मैच का समय : शाम 7 . 30 से ।