विश्व कप से मायूस लौटे Shubman Gill को मिला तोहफा, जिमबाब्वे दौरे पर बने कप्तान
punjabkesari.in Monday, Jun 24, 2024 - 08:14 PM (IST)
नई दिल्ली : टी20 विश्व कप 2024 में ट्रेवलिंग रिजर्व के तौर पर टीम इंडिया के साथ यूएसए गए शुभमन को जब बीसीसीआई ने वापस देश भेजा तो सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस में बड़ी निराशा पाई गई थी। फैंस ने माना कि शुभमन को बिना मौके दिए वापस भेजना अच्छा नहीं है। बहरहाल, विवादों के बीच बीसीसीआई ने एक बड़ा फैसला लिया है। टीम इंडिया ने विश्व कप खत्म होने के बाद जिम्बाब्वे का दौरा करना है। बीसीसीआई ने वहां होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए शुभमन गिल को कप्तान बनाया है। टीम में आईपीएल स्टार्स भी शामिल किए गए हैं। असम के बल्लेबाज रियान पराग भारतीय टीम में जगह बनाने वाले पूर्वोत्तर के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। श्रृंखला 6 जुलाई से शुरू होगी और सारे मैच हरारे में खेले जाएंगे।
वेस्टइंडीज और अमेरिका में टी20 विश्व कप खेल रहे सीनियर खिलाड़ियों कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। ये सभी पिछले साढे़ तीन महीने से लगातार खेल रहे हैं जिसमें आईपीएल भी शामिल था। शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव को भी ब्रेक दिया गया है। समझा जाता है कि भारत में 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए चयनकर्ता खिलाड़ियों का पूल बड़ा करना चाहते हैं।
राजस्थान रॉयल्स के 21 वर्ष के पराग ने आईपीएल के इस सत्र में 573 रन जोड़े। वह सीनियर राष्ट्रीय टीम में जगह पाने वाले असम के पहले खिलाड़ी हैं। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल दोनों विकेटकीपर होंगे। पंजाब के बल्लेबाज अभिषेक ने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए 484 रन बनाए। वहीं उनके साथी नीतिश रेड्डी को भी 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है। टीम की औसत उम्र 25 वर्ष है जिसमें मुकेश कुमार ही 30 पार के हैं। टी20 विश्व कप में शामिल संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल को भी 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है। गिल और आवेश टी20 विश्व कप में रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल थे जिन्हें ग्रुप चरण के मैचों के बाद रिलीज कर दिया गया था।
समझा जाता है कि समिति हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार जैसे सीनियर खिलाड़ियों को चुनने की पक्षधर नहीं थी। वहीं युजवेंद्र चहल काफी सीनियर हैं और 10 साल पहले इसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ उन्होंने पदार्पण किया था लिहाजा उनके खेलने का कोई औचित्य नहीं था। चयन समिति ने तमिलनाडु के हरफनमौला वॉशिंगटन सुंदर को एक और मौका दिया है जिन्हें इंपैक्ट खिलाड़ी के नियम के कारण आईपीएल में ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला था। कोलकाता नाइट राइडर्स के हर्षित राणा और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के यश दयाल को मौका नहीं मिल सका।
मुकेश कुमार ने डैथ ओवरों में गेंदबाजी के अपने अनुभव और यॉर्कर फेंकने की क्षमता के दम पर तरजीह पाई। चेन्नई सुपर किंग्स के तुषार देशपांडे ने आईपीएल में 17 विकेट लिए थे जिससे उनका चयन हुआ । सैमसन और जुरेल को विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया गया है जिसके मायने हैं कि ईशान किशन देश के तीन सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में भी नहीं गिने जा रहे। सैमसन के बाद जुरेल दूसरे विकेटकीपर होंगे जबकि शीर्ष विकेटकीपर ऋषभ पंत इस समय टी20 विश्व कप खेल रहे हैं और उन्हें इस श्रृंखला से आराम दिया गया है।
भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रूतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, नीतिश रेड्डी, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे।