हॉकी 5एस विश्व कप क्वालीफायर : रहील के दम पर फाइनल में पहुंचा भारत

punjabkesari.in Saturday, Sep 02, 2023 - 03:42 PM (IST)

सलालाह : भारत ने मोहम्मद रहील के दम पर एशियाई पुरुष हॉकी 5एस विश्व कप क्वालीफायर के सेमीफाइनल में शनिवार को मलेशिया को 10-4 से रौंदकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। रहील (नौवां, 16वां, 24वां, 28वां मिनट) ने इस महत्वपूर्ण मुकाबले में भारत के लिए चार गोल किए। 

मनिंदर सिंह (दूसरा मिनट), पवन राजभर (13वां मिनट), सुखविंदर (21वां मिनट), मनदीप मोर (22वां मिनट), जुगराज सिंह (23वां मिनट) और गुरजोत सिंह (29वां मिनट) ने भारत की जीत में एक-एक गोल का योगदान दिया। मलेशिया की ओर से अखीमुल्लाह अनवर (सातवां, 19वां मिनट) ने दो गोल किए, जबकि अबू इस्माइल (चौथा मिनट) और दीन मोहम्मद (19वां मिनट) ने एक-एक गोल किया। फाइनल में भारत का मुकाबला आज शाम 07:30 बजे पाकिस्तान से होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News