कैरेबियाई प्रीमियर लीग में खेलेगा भारत की अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम का ये खिलाड़ी

punjabkesari.in Sunday, May 30, 2021 - 04:55 PM (IST)

मुंबई : युवा विकेटकीपर बल्लेबाज और 2012 की भारत की अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे स्मि​त पटेल आगामी कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में खेलेंगे। पिछले साल मुंबई के लेग स्पिनर प्रवीण ताम्बे त्रिनिदाद एवं टोबैगो का हिस्सा था जिसने खिताब जीता था। पटेल बारबाडोस ​ट्रिडेंट्स का हिस्सा होंगे। 

स्मित ने स्वयं इसकी पुष्टि की। सीपीएल 28 अगस्त से 19 सितंबर के बीच खेला जाना है। पटेल ने कहा कि वह टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए अगस्त में वेस्टइंडीज रवाना होंगे। इसका मतलब होगा कि पटेल को घरेलू क्रिकेट खेलना छोड़ना होगा क्योंकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड के वर्तमान नियमों के अनुसार उसका कोई घरेलू क्रिकेटर किसी विदेशी लीग में नहीं खेल सकता है। 

विकेटकीपर और शीर्ष क्रम के बल्लेबाज पटेल आखिरी बार बड़ौदा की तरफ से खेले थे। वह गुजरात और त्रिपुरा का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उन्होंने 55 प्रथम श्रेणी मैचों में 3000 से अधिक रन बनाये हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News