जडेजा ने धो डाला, कोहली भी हुए खुश, फिफ्टी लगाते ही दिखाया पुराना अंदाज (VIDEO)
punjabkesari.in Friday, Feb 10, 2023 - 04:38 PM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने पलड़ा भारी कर लिया है। नागपुर में खेल के दूसरे दिन पहले रोहित शर्मा ने अपना शतक पूरा किया तो फिर ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने कंगारू खेमे को धोते हुए शानदार अर्धशतक किया। पांच महीने बाद मैदान पर लाैटे जडेजा ने अपने टेस्ट करियर का 18वां अर्धशतक पूरा किया जिसके साथ ही उनका पूरा अंदाज भी फैंस को देखने को मिला।
अर्धशतक लगाते ही की तलवारबाजी
जडेजा ने पारी के 93वें ओवर में 113 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनका टेस्ट करियर का 18वां अर्धशतक रहा। जडेजा ने जैसे ही 50 रन पूरे कि तो उन्होंने बल्ले को हवा में लहराते हुए पुराने अंदाज में तलवारबाजी की। जडेजा का यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13वें मैच में पांचवां अर्धशतक रहा है। साथ ही भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा अर्धशतक रहा।
हासिल की बड़ी उपलब्धि
इससे पहले जडेजा ने कंगारू टीम की पहली पारी में 5 विकेट भी चटकाए थे। इसी के साथ अब उनके नाम एक खास उपलब्धि भी दर्ज हो गई। दरअसल, यह छठा मौका आया है जब जडेजा ने किसी टेस्ट में 5 विकेट लेने के साथ ही 50 या उससे अधिक रन बनाए हैं। वह रविचंद्रन अश्विन के साथ संयुक्त रूप से सर्वाधिक बार ऐसा करने वाले भारतीय क्रिकेटर बने हैं। रोचक बात यह भी है कि जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है। पिछली 6 पारियों में यह तीसरा मौका है जब जडेजा ने 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेली है।
And the trademark celebration is here 😀😀@imjadeja 💪
— BCCI (@BCCI) February 10, 2023
Live - https://t.co/edMqDi4dkU #INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/Q1TPXZVLfE
कोहली की खुशी का नहीं ठिकाना
जैसे ही जडेजा ने अर्धशतक पूरा किया तो पूरा स्टेडियम तालियों के साथ गूंज उठा तो वहीं विराट कोहली भी डगआउट से जश्न मनाते नजर आए। उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा, वह तुरंत सीट से उठे, साथ ही जोश के साथ जडेजा का समर्थन करते नजर आए।
वहीं मैच की बात करें तो ऑस्ट्रलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। जडेजा (47/5) और रविचंद्रन अश्विन (42/3) की घातक स्पिन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया 177 रन पर ऑलआउट हो गया। जवाब में भारत ने सटीक जवाब दिया। रोहित शर्मा ने 120 रनों की पारी खेल टीम का पलड़ा भारी कर दिया। भारतीय टीम बड़ी लीड की ओर जा रही है।