लापरवाही : अपने खर्च पर दिन काट रहे भारतीय खिलाड़ी, नहीं मिल रहा दैनिक भत्ता

punjabkesari.in Saturday, Aug 25, 2018 - 04:32 PM (IST)

पालेमबांग : एशियाई खेलों के दौरान पालेमबांग में स्पर्धाएं लगभग खत्म होने को है लेकिन भारतीय खिलाडिय़ों को अब भी उनका 50 डॉलर का दैनिक भत्ता नहीं मिला है। भारतीय दल के एक अधिकारी ने इस बाबत पूछने पर इस बात की पुष्टि की। पालेमबांग टेनिस और निशानेबाजी जैसे कुछ खेलों का आयोजन स्थल है। जहां टेनिस में भारतीय खिलाडिय़ों की सभी स्पर्धाएं खत्म हो चुकी हैं, निशानेबाजी की स्पर्धा कल खत्म होगी। दोनों ही खेलों में भारतीय खिलाडिय़ों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुुए देश को अब तक मिले कुल छह स्वर्ण पदकों में आधे यानी तीन स्वर्ण जीते हैं। लेकिन अब भी उन्हें उनका दैनिक भत्ता मिलना बाकी है।

PunjabKesari

अधिकतर टेनिस खिलाड़ी और निशानेबाज पहले ही अपनी दूसरी प्रतियोगिताओं के लिए यहां से रवाना हो चुके हैं। जहां निशानेबाज दक्षिण कोरिया के चांगवोन में विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए जा रहे हैं वहीं युगल में स्वर्ण जीतने वाली रोहन बोपन्ना और दिविज शरन की जोड़ी न्यूयार्क में अमरीकी ओपन टेनिस में हिस्सा लेगी। सभी खिलाडिय़ों को फोरेक्स कार्ड दे दिया गया है लेकिन उसमें अब तक पैसे नहीं डाले गए हैं।

जल्द ही काम करने लगेंगे फोरेक्स कार्ड 

PunjabKesari

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की तरफ से एशियाई खेलों में देश के दल प्रमुख बी एस कुशवाहा ने कहा कि फोरेक्स कार्ड जल्द ही काम करने लगेंगे। उन्होंने कहा- ये कार्ड दिल्ली से चालू किए जाएंगे यहां से नहीं। मैं दिल्ली में आईओए के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हूं और उनका कहना है कि यह काम जल्द ही हो जाएगा। यह आज शाम तक हो सकता हूं। इस भत्ते को खेल मंत्रालय मंजूरी देता है लेकिन यह सुनिश्चित करने का काम आईओए देखता है कि खिलाडिय़ों को ये भत्ते मिलें। हालांकि देरी से सीनियर खिलाडिय़ों पर असर नहीं पड़ता लेकिन नए खिलाडिय़ों के लिए यह मुश्किल भरी स्थिति है। 

कई खिलाडिय़ों तो वापस भी लौट चुके

PunjabKesari

एक खिलाड़ी ने पहचान उजागर ना करने की शर्त पर कहा- खेल गांव में वैसे तो सब कुछ है लेकिन कई बार आपको पैसे की जरूरत होती है। मेरा मानना है कि अगर आपको पैसे देने ही हैं तो टूर्नामेंट की शुरूआत में ही क्यों नहीं ऐसा करते? ज्यादातर टेनिस खिलाड़ी जा चुके हैं इसलिए वे कार्ड अब चालू करें तो क्या मतलब है? निशानेबाजी टीम के एक अधिकारी ने कहा कि गोल्ड कोस्ट में हुए राष्ट्रमंडल खेलों के समय ऐसा नहीं था लेकिन इस बार उन्हें भत्ते के लिए इंतजार करना पड़ रहा है।

जल्द से जल्द जारी करवाएंगे भत्ता : अधिकारी

PunjabKesari

अधिकारी ने कहा- हमें बताया गया है कि हमें आज रात तक भत्ता मिल जाएगा। लेकिन साफ तौर पर बेहतर होता है कि जब हमें किसी प्रतियोगिता की शुरूआत में ही या फिर बीच में वह मिल जाए। अब तो यह खत्म होने के करीब है। कुशवाहा ने कहा कि कई बार खिलाडिय़ों की गलत सूचना से भी भत्ते मिलने में देरी हो सकती है। उन्होंने कहा- कई बार वे जो पासपोर्ट संख्या भेजते हैं, वह गलत हो सकती है या फॉर्म भरने में किसी तरह की गलती से देरी हो सकती है। जो भी हो, दिल्ली में बैठे अधिकारी इस पर काम कर रहे हैं और जल्द ही यह काम हो जाना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News