रोहित से आगे निकले भारतीय कप्तान कोहली, यह 2 बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम

punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2019 - 10:51 PM (IST)

जालन्धर : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफमोहाली में खेले गए मैच के दौरान 52 गेंदों में 72 रन बनाकर दर्शकों का मनोरंजन किया ही साथ ही साथ टी-20 इंटरनेशनल के दो बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए। विराट कोहली से पहले यह बड़े रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम थे। लेकिन कोहली ने 72 रन बनाते ही टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने के मामले में बाजी मार ली।

टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक 50+ स्कोर

Indian captain Kohli surpasses Rohit, it made two big records
22 विराट कोहली
21 रोहित शर्मा
16 मार्टिन गुप्टिल
15 ब्रेंडन मैकुलम/क्रिस गेल
14 तिलकरत्ने दिलशान

टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन
2440 विराट कोहली
2434 रोहित शर्मा
2283 मार्टिन गुप्टिल
2263 शोएब मलिक
2140 ब्रेंडन मैकुलम

चौकों के मामले में भी नंबर वन

Indian captain Kohli surpasses Rohit, it made two big records
234 विराट कोहली
223 तिलकरत्ने दिलशान
218 ब्रेंडन मैकुलम
215 रोहित शर्मा
201 मार्टिन गुप्टिल


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News