भारतीय क्रिकेटर की पत्नी से 10 लाख की धोखाधड़ी, HCA के पूर्व पदाधिकारी और बेटे पर लगे आरोप

punjabkesari.in Friday, Feb 03, 2023 - 05:18 PM (IST)

आगरा : भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य दीपक चाहर की पत्नी जया भारद्वाज ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के एक पूर्व पदाधिकारी और उनके बेटे पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। आरोपियों की आगरा में पारीख स्पॉट्र्स एंड शॉप के नाम से फर्म संचालित है। 

आरोप है कि पिता-पुत्र ने जूतों के व्यवसाय में साझेदारी के नाम पर 10 लाख रुपए ठगे हैं। इस मामले में यहां थाना हरीपर्वत में केस दर्ज किया गया है। शाहगंज थाना क्षेत्र के मानसरोवर कालोनी निवासी दीपक चाहर के पिता लोकेंद्र चाहर पुलिस को बताया कि उनकी बहू जया भारद्वाज ने पारीख स्पॉट्र्स एंड शॉप के मालिक ध्रुव पारीख के जरिए उनके पिता कमलेश पारीख के जूते के व्यवसाय में पाटर्नरशिप के लिए ऑनलाइन लीगल एग्रीमेंट किया था। 

संजय प्लेस से नेट बैंकिंग के जरिए आरोपियों को 10 लाख रुपए दिए थे। इसके बाद उनकी नीयत खराब हो गई और उन्होंने पैसा हड़प लिया है। शिकायत में बताया गया है कि आरोपी कमलेश पारीख हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन में राज्य क्रिकेट टीमों के पूर्व प्रबंधक रहे हैं, जबकि ध्रुव पारीख की आगरा में एमजी रोड पर पारीख स्पोट्र्स के नाम से फर्म संचालित है। पैसा वापस मांगने पर आरोपी अपनी ऊंची पहुंच होने का हवाला देकर धमकी दे रहे हैं। मामले को दर्ज कर थाना हरीपर्वत पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News