ब्रेट ली के जन्मदिन पर भारतीय क्रिकेटरों ने ऐसे दी बधाई, जानें किसने क्या कहा

punjabkesari.in Sunday, Nov 08, 2020 - 05:18 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रेट ली आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के वोलांग में 8 नवंबर 1976 को जन्में ली सबसे तेज गेंदबाजों में से एक थे। उनके द्वारा फेंकी गई सबसे तेज गेंद की गति 161.1 किमी प्रति घंटा मापी गई थी। आज इस खास अवसर पर विश्व भर से उन्हें बधाईयां मिल रही हैं जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व और मौजूदा खिलाड़ी भी शामिल हैं। आइए जानते हैं ब्रेट ली को जन्मदिन पर किस भारतीय खिलाड़ी ने किस तरह विश किया। 

सचिन ने ली को बधाई देते हुए ट्वीट किया, वह व्यक्ति जो बिजली की गति से गेंदबाजी करता और कभी भी किसी भी चुनौती से पीछे नहीं हटता था, लेकिन मैदान से बाहर हमेशा एक खुश मिसाज खिलाड़ी रहा। मेरे साथी ब्रेट ली को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। 

To the one who bowled with ⚡️ speed and never backed down from any challenge, but off the field has always been a joy to know.

Wishing my mate Brett Lee a very happy birthday. pic.twitter.com/SEs0vR1Ai5

— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) November 8, 2020

इरफान पठान ने ट्वीट करते हुए लिखा, अब हम रिटायर हो चुके हैं। हम अलग पिच पर खेल रहे हैं लेकिन आपके साथ खेलना हमेशा से अच्छा रहा है। जन्मदिन की शुभकामनाएं साथी ब्रेट ली। 

Thanks brother 🙏🏻 Respect ! https://t.co/Y1lHlqXwXG

— Brett Lee (@BrettLee_58) November 8, 2020

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने ली को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके साथ एक पुरानी तस्वीर साझा की है। 

Thanks legend ! Keep going well mate 🙏🏻 https://t.co/8t0TiTT6Bv

— Brett Lee (@BrettLee_58) November 8, 2020

वसीम जाफर ने ब्रेट को इस खास मौके पर बधाई देते हुए ट्विटर पर एक फोटो शेयर की जिस पर लिखा था, गेंदबाजी बहुत तेज थी तुम्हारी। 

🙏🏻 thanks Was! https://t.co/GAis6mdxUw

— Brett Lee (@BrettLee_58) November 8, 2020

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने लिखा, जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई ब्रेट ली भाई। आपको और आपके परिवार को ढेर सारा प्यार। 

Wish you a very Happy Birthday brother @BrettLee_58 .. Lots of love to you & your family 🎉❤️

— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) November 8, 2020

हरभजन सिंह ने भी ली को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक वीडियो शेयर किया है। 

Happy birthday @BrettLee_58 have a good one .. keep well pic.twitter.com/b3XdY5EcjE

— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) November 8, 2020

गौर हो कि ब्रेट ली ने ऑस्ट्रेलिया को 2003 क्रिकेट विश्व कप चैंपियन ट्रॉफी में जीत दिलाई थी। इसी के साथ ही वह टी20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाले पहला गेंदबाज भी हैं। अपने समय में सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले इस ऑस्ट्रेलियाई ने 76 टेस्ट, 221 वनडे और 25 टी20 मैच खेलते हुए 9554, 8877, 714 रन बनाए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News