Indian Open: हनी बेसोया दूसरे स्थान पर, यानिक पॉल शीर्ष पर

punjabkesari.in Thursday, Feb 23, 2023 - 08:53 PM (IST)

गुरूग्राम: भारतीय गोल्फर हनी बेसोया छह अंडर 66 के शानदार कार्ड से गुरूवार को यहां इंडियन ओपन के शुरूआती दिन ज्यादातर समय बढ़त बनाने के बावजूद दूसरे स्थान पर चल रहे हैं जबकि जर्मनी के यानिक पॉल ने अंत में बर्डी लगाकर 65 का कार्ड खेला और एक शॉट से बढ़त हासिल की।

हनी बेसोया ने आठ बर्डी लगायी और एक डबल बोगी की जबकि पॉल 15 से 18 होल तक चार बर्डी लगाकर पहले स्थान पर पहुंच गये। फिनलैंड के गोल्फर मिको कारहोनेन पांच अंडर 67 के कार्ड से अकेले तीसरे स्थान पर चल रहे हैं। हनी भारतीयों में सर्वश्रेष्ठ स्थान पर चल रहे हैं, दो बार के डीपी वर्ल्ड (यूरोपीय टूर) के विजेता शुभंकर शर्मा और अंगद चीमा चार अंडर 68 के कार्ड खेलकर संयुक्त चौथे स्थान पर हैं। 

साथी भारतीयों में एम धर्मा और मनु गंडास 70 का कार्ड खेलकर संयुक्त आठवें स्थान पर हैं। युवराज संधू 17 होल तक दो अंडर पर थे लेकिन उन सहित सात गोल्फर खराब रोशनी के कारण शुरूआती दौर पूरा नहीं कर सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Related News