खिलाड़ी ने T20 क्रिकेट में 67 गेंदों पर बनाए नाबाद 209 रन, लगाए 13 चौके और 24 छक्के

punjabkesari.in Sunday, Jan 17, 2021 - 11:25 AM (IST)

नई दिल्ली : सतीश पाठक के नाबाद दोहरे शतक और राजीव कुमार के दो रन देकर तीन विकेट की बदौलत दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रेस एकादश ने मैत्रेयी कालेज को 92 रनों से पराजित कर पहले रामानुजन सेंटेनरी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया। पाठक ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान 67 गेंद में 13 चौके और 24 छक्के लगाकर 209 रन बनाए। वहीं इसके बाद उन्होंने 57 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। 

रामानुजन कालेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली यूनिवर्सिटी ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 301 रनों का रिकॉर्ड स्कोर बनाया। जवाब में अनिल चिल्लर के शानदार शतक (102) के बावजूद मैत्रेयी कालेज की टीम 17.1 ओवर में 209 रन बनाकर आउट हो गई। सतीश पाठक को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News