भारतीय स्पिनर युजी चहल और उनकी पत्नी धनश्री पहुंचे बेंगलुरु, ''राॅकी भाई'' से की मुलाकात
punjabkesari.in Sunday, Feb 07, 2021 - 06:12 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने दिसम्बर में मंगेतर धनश्री वर्मा के शादी की थी। हाल ही में ये कपल बेंगलुरु पहुंचा यहां इन दोनों ने केजीएफ से चर्चा में आए राॅकी भाई उर्फ यश से मुकाबाल की। इसकी तस्वीर भी खिलाड़ी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है।
चहल ने इंस्टाग्राम पर यश के साथ फोटो शेयर करते हुए स्माइली वाली इमोजी कैप्शन में दी। फोटो में यश के साथ उनकी पत्नी राधिका पंडित भी दिखाई दी। फोटो देखकर ऐसा लग रहा है कि चहल-धनश्री और यश-राधिका रेस्तरां में खाना खाने गए थे। चहल द्वारा शेयर की गई फोटो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और इस तस्वीर पर 6.19 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।
इससे पहले चहल-धनश्री भारतीय ओपनर शिखर धवन से भी मिलने पहुंचे थे जिसकी तस्वीर भी खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। चहल ने अपना आखिरी मैच जोकि एक टी20 मैच था, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 दिसम्बर 2020 को खेला था।