भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फील्डिंग में करना होगा सुधार

punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2020 - 03:40 PM (IST)

कैनबरा : भारतीय महिला टीम रविवार को त्रिकोणीय श्रृंखला के दूसरे मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी तो उसे अपनी फील्डिंग में सुधार करना होगा। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम अंकतालिका में शीर्ष पर है जिसने शुक्रवार को इंग्लैंड को पांच विकेट से हराया। भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 147 रन पर रोक दिया। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत के 42 रन की मदद से पांच विकेट से जीत दर्ज की।

बल्लेबाजों में युवा शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रौद्रिगेज और हरमनप्रीत सभी ने रन बनाये हैं लेकिन मध्यक्रम जूझता नजर आया। हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा था, ‘मुझे खुशी है कि हमारे युवा खिलाड़ी आजादी से खेल सके। हमें फील्डिंग पर मेहनत करनी होगी।' टी20 विश्व चैम्पियन आस्ट्रेलिया पहले मैच में इंग्लैंड से मिली हार के बाद वापसी की कोशिश में होगी। इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज नाकाम रहे और बल्लेबाजी में सिर्फ सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी चल सके। भारतीय टीम 2018 में त्रिकोणीय टी20 श्रृंखला में आस्ट्रेलिया से दोनों मैच हारी थी।

टीमें : 

भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रौद्रिगेज, वेदा कृष्णामूर्ति, तानिया भाटिया, दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे, पूजा वस्त्रकार, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, रिचा घोष, अरूंधति रेड्डी, हरलीन दयोल, नुजहत परवीन, पूनम यादव।

आस्ट्रेलिया : मेग लानिंग (कप्तान), एलिसा हीली, बेथ मूनी, एशले गार्डनर, एलिसे पेरी, रशेल हैंस, जेस जोनासेन, डेलिसा किमिंस, अनाबेल सदरलैंड, जार्जिया वेयरहैम, मेगान शट, निकोला कारे, सोफी मोलिनू, एरिन बर्न्स, तायला वी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News