आईपीएल 2019: राजस्थान रॉयल्स से वापस जुडे पैडी अपटन, बने टीम के मुख्य कोच

punjabkesari.in Monday, Jan 14, 2019 - 08:40 AM (IST)

नई दिल्ली: आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने जाने माने कोच पैडी उप्टन (Paddy Upton) को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सत्र के लिए अपनी टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है। उप्टन चार साल तक राजस्थान रॉयल्स के कोच रह चुके हैं। वह 2015 तक टीम के कोच थे। उनके मार्गदर्शन में राजस्थान रॉयल्स 2013 सत्र के सेमीफाइनल में पहुंचा था। वह उसी साल चैम्पियंस लीग के फाइनल में भी पहुंचा था।

आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के कोच 

PunjabKesari, Rajasthan Royals Coach, Paddy Upton
उप्टन के कोच रहते टीम ने घरेलू मैदान पर लगातार 13 मैचों में जीत दर्ज की थी। राजस्थान टीम के क्रिकेट प्रमुख जुबिन भरूचा ने रविवार को कहा, उप्टन को वापस जोड़कर हम उत्साहित महसूस कर रहे हैं। हम नए सीजन की शुरुआत के लिए तैयार हैं और उनके विशाल अनुभव से टीम नए सत्र में शानदार प्रदर्शन करेगी।'

राजस्थान रॉयल्स के कोच पैडी उप्टन कोचिंग रिकॉर्ड 

PunjabKesari, Rajasthan Royals Coach, Paddy Upton
दक्षिण अफ्रीका के उप्टन ने टी-20 में आईपीएल, बिग बैश और पाकिस्तान सुपर लीग की टीमों के साथ काम किया है। वह भारतीय क्रिकेट टीम के मेन्टल कंडीशनिंग कोच भी रह चुके हैं। उप्टन ने भारतीय टीम के प्रमुख कोच गैरी कस्टर्न के साथ काम किया था। कस्टर्न और उप्टन की जोड़ी के समय भारत ने 2011 में विश्व कप जीता था और आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक स्थान हासिल किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News