IPL सीजन 13 रद्द होने की आशंका, लेकिन तैयारी में जुटा ये स्टार ऑलराउंडर

punjabkesari.in Thursday, Mar 26, 2020 - 01:53 PM (IST)

लंदन: इंग्लैंड के हरफनमौला बेन स्टोक्स (Ben Stokes) 13वें आईपीएल (IPL) की तैयारी में जुटे हैं हालांकि उन्हें पता है कि कोविड 19 कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के चलते इस टी20 क्रिकेट लीग के रद्द होने की पूरी संभावना है। आईपीएल 29 मार्च से शुरू होना था लेकिन 15 मई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। 

बेन स्टोक्स आईपीएल

राजस्थान रायल्स के लिए खेलने वाले स्टोक्स ने बीबीसी से कहा, ‘इस समय मेरा अगला प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट आईपीएल है। अभी यह रद्द नहीं हुआ है तो मुझे लगता है कि हम 20 अप्रैल से खेलेंगे।' इंग्लैंडऔर वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने पिछले सप्ताह कहा था कि काउंटी सत्र मई के आखिर से पहले शुरू नहीं होगा।  इंग्लैंड टीम का श्रीलंका दौरा भी रद्द कर दिया गया था। स्टोक्स ने कहा कि आईपीएल कभी भी हो, उन्हें इसके लिए फिटनेस पर काम करना होगा। उन्होंने कहा, ‘मुझे शारीरिक तौर पर पूरी तरह से तैयार रहना होगा। मैं तीन हफ्ते का ब्रेक लेकर यह कल्पना नहीं कर सकता कि 20 अप्रैल को खेलने के लिये फिट रहूंगा।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News