IPL 2019 : दिल्ली पर आसान जीत का कप्तान भुवनेश्वर ने इसे माना टर्निंग प्वाइंट

punjabkesari.in Friday, Apr 05, 2019 - 09:16 AM (IST)

जालन्धर: रेगुलर कप्तान केन विलियमसन की गैरमौजूदगी में भुवनेश्वर कुमार ने सनराइजर्स हैदराबाद को चार में से तीन मैचों में जीत दिला दी है। दिल्ली के मैदान पर दिल्ली कैपिटल के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान जब उनकी टीम को पांच विकेट से जीत मिली तो उन्होंने कहा कि कप्तान के रूप में यह हमेशा आसान होता है जब टीम अच्छा करती है। मैं हमेशा मानता हूं कि कप्तान तभी अच्छा होता है जब टीम अच्छा खेलती है।

PunjabKesari
भुवनेवर ने कहा कि जब टॉस हुई तो हमें इस बात की खबर नहीं थी कि पिच कैसे खेलेगी। हमें सिर्फ यह पता था कि यहां मैदान छोटा है। हम जानते थे कि दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करना यहां आसान हो सकता है। हम टॉस जीत गए। यही हमारा टर्निंग प्वाइंट रहा। लेकिन जिस तरह की हमें शुरुआत मिली उसने यह और भी आसान कर दिया।

भुवनेश्वर ने चेताया कि आईपीएल के दूसरे भाग में विकेट धीमे होंगे और हमें पूरे भारत में अलग-अलग जगहों पर खेलना होगा। इस दौरान हमारे लिए स्पिन गेंदबाज एक बड़ा रोल अदा करेंगे। यही बात हमें टीम चयन में कोई दिक्कत नहीं आने देती। हमारे साथ केन भी है। वह चाहे तो जितना मर्जी समय ले सकते हैं वापसी के लिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News