IPL 2019 : डेविड वार्नर ने छीनी ऑरेंज कैप, ठोकी लगातार दूसरी फिफ्टी, बने ‘चौका किंग’

punjabkesari.in Friday, Mar 29, 2019 - 11:31 PM (IST)

जालन्धर : हैदराबाद के मैदान पर पहले राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज संजू सैमसन ने महज 55 गेंदों में शतक ठोक दर्शकों का मनोरंजन किया तो वहीं, हैदराबाद ने लक्ष्य का पीछा करते हुए डेविड वार्नर की तेजतर्रार पारी से दर्शकों का उत्साह बढ़ा दिया। पिछले मैच में तेजतर्रार 85 रन बनाने वाले वार्नर ने राजस्थान के खिलाफ दूसरे मुकाबले में भी फिफ्टी जड़ी। इसके साथ ही 154 रन बनाकर सीजन की ऑरेंज कैप उनके पास आ गई हैं। बता दें कि वार्नर की सीजन में यह लगातार दूसरी फिफ्टी है। वह अब तक 18 चौके लगाकर चौका किंग भी बने हुए हैं।

ऑरेंज कैप की रेस में क्रिकेटर
IPL 2019 : David Warner Smash Second Fifty of season
1. डेविड वार्नर, 2 मैच, 100 रन
2. संजू सैमसन, 2 मैच, 132 रन 
3. नितीश राणा, 2 मैच, 131 रन
4. ऋषभ पंत, 2 मैच, 103 रन
5. रॉबिन उथप्पा, 2 मैच, 102 रन

सीजन में सर्वाधिक चौके लगाने वाले 
IPL 2019 : David Warner Smash Second Fifty of season
18 डेविड वार्नर
11 शिखर धवन
11 जोस बटलर
10 संजू सैमसन
10 नीतिश राणा

आईपीएल हिस्ट्री में सबसे ज्यादा फिफ्टी
IPL 2019 : David Warner Smash Second Fifty of season
38 डेविड वार्नर, सनराइजर्स हैदराबाद
36 गौतम गंभीर, कोलकाता नाइट राइडर्स
35 सुरेश रैना, चेन्नई सुपर किंग्स
34 विराट कोहली, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
34 रोहित शर्मा, मुंबई इंडियंस

वार्नर ने स्टोक्स को जड़े लगातार 4 चौके


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News