PBKS vs CSK : 108, 98, 62 रनों के साथ ऋतुराज गायकवड़ के पास आई ऑरेंज कैप
punjabkesari.in Wednesday, May 01, 2024 - 11:19 PM (IST)
खेल डैस्क : चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवड़ ने चेन्नई के मैदान पर पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबला खेलते हुए 62 रनों की पारी खेली और ऑरेंज कैप अपने नाम कर ली। इससे पहले ऑरेंज कैप विराट कोहली के नाम पर थी जोकि 10 पारियों में 500 रन बना चुके हैं लेकिन ऋतुराज ने पिछली तीन पारियों में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर यह कैप अपने नाम कर ली। ऋतुराज ने पिछली तीन पारियों में 108*, 98, 62 रन बनाए हैं। ऋतुराज अब 10 मैचों में 509 रन बनाकर ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हो गए हैं। देखें लिस्ट-
सीजन के टॉप स्कोरर
509 रन : ऋतुराज गायकवड़, चेन्नई
500 रन : विराट कोहली, बेंगलुरु
418 रन : साईं सुदर्शन, गुजरात
406 रन : केएल राहुल, लखनऊ
398 रन : ऋषभ पंत, दिल्ली
Maximum 💪 💥
— IndianPremierLeague (@IPL) May 1, 2024
Consecutive fifties for captain Ruturaj Gaikwad and he now leads the Orange Cap race 👏
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #CSKvPBKS | @ChennaiIPL pic.twitter.com/RLw1nk5Qug
मुकाबले की बात करें तो चेन्नई की ओर से अजिंक्य रहाणे ने 29, कप्तान ऋतुराज गायकवड़ ने 48 गेंदों पर 62 रन बनाकर टीम स्कोर 7 विकेट पर 164 तक पहुंचा दिया। धीमी पिच पर पंजाब के लिए यह चुनौतीपूर्ण स्कोर था। पंजाब का पहला विकेट चौथे ओवर में गिर गया। लेकिन इसके बाद जॉनी बेयरस्टो ने 46 तो रिले रौसोव ने 43 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थान पर पहुंचा दिया। इसके बाद शशांक सिंह और कप्तान सैम कुरेन ने चेन्नई के गेंदबाजों के हर हमले को निरस्त किया और पंजाब को अच्छी स्थिति में ला खड़ा किया।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पंजाब किंग्स : जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन (कप्तान), रिले रोसौव, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
चेन्नई सुपर किंग्स : अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, रिचर्ड ग्लीसन, मुस्तफिजुर रहमान।