IPL 2020 : धोनी इस दिन से करेंगे ट्रेनिंग शुरू, इन 2 दिग्‍गजों का भी मिलेगा साथ

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2020 - 04:21 PM (IST)

चेन्नई: चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सत्र से पूर्व अन्य खिलाड़ियों के साथ यहां दो मार्च से ट्रेनिंग शुरू करेंगे। पिछले साल जून-जुलाई में आईसीसी के 50 ओवर के विश्व कप के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 38 साल के धोनी के खेलने को लेकर अटकलों का दौर जारी है। धोनी एमए चिदंबरम स्टेडियम में ट्रेनिंग शुरू करेंगे।

महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ट्रेनिंग

आईपीएल 2020 (IPL 2020) की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स और गत चैंपियन मुंबई इंडियन्स के बीच 29 मार्च को मुंबई में होने वाले मुकाबले के साथ होगी। सीएसके के सीईओ केएस विश्वनाथन ने बताया कि धोनी उपलब्ध खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग करेंगे जबकि टीम का पूर्ण तैयारी शिविर 19 मार्च से शुरू होगा।

महेंद्र सिंह धोनी के दो हफ्ते तक करेंगे अभ्यास

सूत्रों के अनुसार पूर्व भारतीय कप्तान धोनी के सुरेश रैना (Suresh Raina) और अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) जैसे खिलाड़ियों के साथ दो हफ्ते अभ्यास करने की उम्मीद है। इसके बाद वह ब्रेक लेंगे और फिर वापस लौटेंगे। रैना और रायुडू यहां पिछले लगभग तीन हफ्ते से ट्रेनिंग कर रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News