SRH vs CSK : चेन्नई सुपर किंग्स के लिए होगी आर-पार की लड़ाई, जानें किस टीम का पलड़ा है भारी

punjabkesari.in Tuesday, Oct 13, 2020 - 01:53 PM (IST)

दुबई : आईपीएल 13 में लगातार निराशाजनक प्रदर्शन कर रही महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले आईपीएल मुकाबले में आर-पार की लड़ाई होगी। चेन्नई को पिछले मुकाबले में बेंगलुरु के हाथों 37 रन से हार का सामना करना पड़ा था जबकि हैदराबाद को रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के हाथों 5 विकेट से पराजित होना पड़ा था। 

सीएसके के लिए बल्लेबाजी सबसे बड़ी चिंता 

चेन्नई के लिए उसकी बल्लेबाजी सबसे बड़ी चिंता की बात है जो लगातार नाकाम रही है। कोलकाता के खिलाफ 168 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिस तरह चेन्नई के बल्लेबाजों ने निराश किया और उसे 10 रन से मैच हारना पड़ा उससे धोनी के बल्लेबाजों की कमी का साफ पता चलता है। कोलकाता के खिलाफ सिर्फ शेन वाटसन ने बेहतर प्रदर्शन किया था लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन से चेन्नई को जीता हुआ मुकाबला हारना पड़ा था। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 170 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई का बल्लेबाजी आक्रमण पूरी तरह धराशायी हो गया और वह 132 रन ही बना सकी थी। 

PunjabKesari

हेड टू हेड: (13 मैच- CSK 9 | SRH 4) 

दोनों टीमों ने आईपीएल में अब तक 13 बार एक-दूसरे का सामना किया है, और सीएसके ने हैदराबाद पर 9 बार जीत जबकि 4 बार मात खाई है। 

आईपीएल 2020 फॉर्म गाइड : (पिछले 5 मैच, जीत: हार) 

चेन्नई - टीम को अपने पिछले पांच मैचों में केवल एक जीत मिली है। 

हैदराबाद - फ्रैंचाइज़ी के पिछले 5 मैचों में 3 में जीत प्राप्त हुई है। 

अंक तालिका में वर्तमान स्थिति : 

चेन्नई 7 मुकाबलों में दो जीत, पांच हार के साथ चार अंक लेकर अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। हैदराबाद की टीम सात मैचों में तीन जीत, चार हार के बाद छह अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। चेन्नई प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए आने वाले मैचों में अपने ज्यादातर मैच जीतने होंगे। चेन्नई के सात मैच शेष हैं और अंतिम चार की दौड़ में बने रहने के लिए उसे कम से कम छह मैच जीतने होंगे। 

हैदराबाद की बात करें तो उसने भी 7 मैच खेले हैं लेकिन 3 में जीत मिली है जबकि 4 मैचों में सनराइजर्स को भी हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में यदि हैदराबाद हारता है तो उसके लिए भी आगे की राह आसान नहीं रहने वाली। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News