दिनेश कार्तिक ने दिलाई निदहास ट्रॉफी फाइनल की याद, बांगलादेश के इस बॉलर को ठोके 1 ओवर में 28 रन

punjabkesari.in Saturday, Apr 16, 2022 - 10:21 PM (IST)

खेल डैस्क : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 34 गेंदों में 66 रन की पारी खेल फैंस को निदहास ट्रॉफी फाइनल की याद दिला दी। निदहास ट्रॉफी फाइनल में जिस बांगलादेशी गेंदबाज ने विजय शंकर को एक ओवर में परेशान कर दिया था आज उसे ही दिनेश कार्तिक ने एक ओवर में 28 रन ठोक दिए। यह गेंदबाज था मुस्तिफिजुर रहमान। रहमान ने उक्त फाइनल मुकाबले में 4 ओवर में 20 रन देकर एक विकेट लिया था। लेकिन यही रहमान जब आईपीएल में कार्तिक के सामने आए तो 4 चौके और 2 छक्के लगाकर सारा हिसाब-किताब पूरा कर लिया। देखें वीडियो-

 

दिनेश कार्तिक इस सीजन में जबरदस्त फॉर्म में दिख रहे हैं। उन्होंने 6 मैचों में 197 रन बनाए हैं। 5 पारियां ऐसी भी रही जिसमें वह विपक्षी टीम से आऊट ही नहीं हुए। कार्तिक ने पंजाब के खिलाफ 32*, कोलकाता के खिलाफ 14*, राजस्थान के खिलाफ 44*, मुंबई के खिलाफ 7*, चेन्नई के खिलाफ 34 तो अब दिल्ली के खिलाफ 66* रन बनाए हैं।

IPL 2022, Dinesh Karthik, Mustafizur rahman, IPL news in hindi, Sports news, आईपीएल 2022, दिनेश कार्तिक, मुस्तफिजुर रहमान, आईपीएल समाचार हिंदी में, खेल समाचार

सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
18 जोस बटलर
16 आंद्रे रसेल
15 शिमरोन हेटमायर
14 दिनेश कार्तिक
13 शिवम दुबे

IPL 2022, Dinesh Karthik, Mustafizur rahman, IPL news in hindi, Sports news, आईपीएल 2022, दिनेश कार्तिक, मुस्तफिजुर रहमान, आईपीएल समाचार हिंदी में, खेल समाचार

स. रेट और औसत में मचा रहे धमाल 
पांच नाबाद पारियों के चलते दिनेश कार्तिक इस सीजन में अब तक 197 की औसत के साथ रन बना रहे हैं। इसी तरह उनकी स्ट्राइक रेट 209 बन रही है। स. रेट के मामले में अभी भी तीन मैचों में 300 की स्ट्राइक रेट से 63 रन बनाकर पैट कमिंस पहले नंबर पर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News