IPL 2023 : राजस्थान पर जीत दर्ज कर Hardik Pandya ने बताया क्या है उनकी सफलता की कुंजी

punjabkesari.in Friday, May 05, 2023 - 11:45 PM (IST)

खेल डैस्क : गुजरात टाइटंस ने आखिरकार एक बार फिर से शानदार खेल दिखाते हुए राजस्थान को उनके घरेलू मैदान पर नौ विकेट से मात दे दी। गुजरात के गेंदबाज शुक्रवार को बेहतरीन फॉर्म में दिखे थे। उन्होंने राजस्थान को मात्र 118 रन पर ही रोक दिया। इस दौरान फील्डिंग से कुछ बेहतरीन रन आऊट भी देखने को मिले। हार्दिक ने मैच के बाद अपने स्पिन गेंदबाजों की तारीफ की। साथ ही साथ बताया कि आखिर किस वजह से वह आईपीएल में सफल हो रहे हैं।

 

बहरहाल, गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि मैंने राशिद के साथ नूर को मौका दिया क्योंकि दोनों के बीच संवाद बेहतर है। मैं कुछ ज्यादा नहीं करता। बस सुझाव देता हूं कि क्या कर सकते हैं। वह (राशिद) इस बारे में बहुत आश्वस्त हैं कि क्या करना चाहिए। रिद्धि ने अच्छा काम किया। हम अपना काम कर रहे हैं। मैंने पिछले मुकाबले में निर्णय लेने में कुछ गलतियां की थीं, मैं इसे स्वीकारने से नहीं कतराता। यही मेरी सफलता की कुंजी है।

IPL 2023, Hardik Pandya, Rajasthan Royals vs Gujarat Titans, RR vs GT, cricket, IPL,  आईपीएल 2023, हार्दिक पांड्या, राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटन्स, आरआर बनाम जीटी, क्रिकेट, आईपीएल
बता दें कि गुजरात टाइटंस 10 में से सात मैच जीतकर अब प्वाइंट टेबल पर सातवें स्थान पर आ गई है। गुजरात ने अब तक सिर्फ कोलकाता, राजस्थान और दिल्ली से ही 1-1 मैच गंवाया है। गुजरात ने इस दौरान चेन्नई, लखनऊ और मुंबई जैसी टीमों को भी मात दे चुकी है। फिलहाल प्वाइंट टेबल में गुजरात का स्थान काफी मजबूत है। आगामी चार मैचों में अगर वह दो भी जीत जाएगी तो वह प्लेऑफ में पहुंच सकती है। 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

गुजरात टाइटन्स : रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल

राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, एडम जम्पा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News