हार के बाद सामने आया पांड्या का बयान, बोले- धोनी ने दिमाग से गेंदबाजों इस्तेमाल किया

punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2023 - 11:56 PM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क : आईपीएल 2023 के पहले क्वालिफायर मैच में गुजरात टाइटंस को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई ने 173 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन जवाब में गुजरात ने 15 रनों से मैच गंवा दिया। वहीं हार का सामना करने के बावजूद कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि उनके पास अभी भी फाइनल में जाने का चांस है। साथ ही पांड्या ने महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अपने दिमाग से जिस तरह से गेंदबाजों का इस्तेमाल किया वो कमाल था।

पांड्या ने कहा, '' लगता है कि हम काफी सही थे (गेंद के साथ), लेकिन हमने बुनियादी गलतियां कीं और इससे हमें मैच का नुकसान हुआ। हमारे पास जिस तरह के गेंदबाज थे, मुझे लगा कि हमने 15 अतिरिक्त रन दिए। बहुत सी चीजें हमने सही कीं। हमने बीच-बीच में कुछ सॉफ्ट गेंदें फेंकी। हम अपनी योजनाओं पर अमल कर रहे थे और फिर बीच में हमने कुछ रन दिए। मुझे नहीं लगता कि हमें इस पर ज्यादा गौर करने की जरूरत है। हमें दो दिन बाद खेलना है, फाइनल में पहुंचने के लिए हमें एक और मैच खेलना है। बस उन चीजों पर ध्यान दें जो हमने इस सीजन में वास्तव में अच्छा किया है।''

धोनी की तारीफ में पांड्या ने कहा, ''उसकी (धोनी) खूबसूरती है, अपने दिमाग से और जिस तरह से वह गेंदबाजों का इस्तेमाल करता है, वह सुनिश्चित करेगा कि आपको लगेगा कि वह 10 रन जोड़ रहा है। हम विकेट गंवाते रहे, वह गेंदबाज बदलते रहे, इसका श्रेय उन्हें जाता है। रविवार को उनसे मिलना अच्छा रहेगा। जीवन में पछतावा अच्छा नहीं है। हमें उम्मीद थी कि ओस आएगी, यह नहीं आई। हमने दोनों विभागों में ठीक नहीं किया। हम दो दिनों के बाद फिर से एक टक्कर देंगे।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Recommended News

Related News