IPL 2023, KKR vs RCB : जीत के क्रम को जारी रखना चाहेगा बेंगलुरु, पिच रिपोर्ट, मौसम और संभावित 11 देखें

punjabkesari.in Thursday, Apr 06, 2023 - 10:28 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2023 का 9वां मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में आज शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। केकेआर और आरसीबी दोनों ने आईपीएल 2023 में एक-एक मैच खेला है। लेकिन जहां केकेआर को पंजाब किंग्स के खिलाफ डीएलएस नियम के तहत हार का सामना करना पड़ा था। वहीं आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को हराकर विजयी आगाज किया था। 

हेड टू हेड 

कुल मैच - 30 
बेंगलुरु - 14 जीते 
कोलकाता - 16 जीते 

पिछले पांच मैच

पिछले पांच मैचों की बात करें तो आरसीबी ने तीन जबकि केकेआर ने दो बार जीत दर्ज की है। 

पिच रिपोर्ट 

कोलकाता के ईडन गार्डन्स की पिच टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजी के अनुकूल सतह प्रदान करती है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 174 है इसलिए बड़े स्कोर वाले मुकाबले की उम्मीद कर सकते हैं। 

मौसम 

मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार कोलकाता में मैच शुरू होने से पहले हल्की धूप और कम उमस वाला दिन होगा। दिन के समय तापमान में 37 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा और दिन के समय 0% बारिश की संभावना है। 

ये भी जानें 

2020 के बाद से आईपीएल में दाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ टिम साउदी का औसत 17 का है। 
विराट कोहली ने उमेश यादव के खिलाफ 175 के स्ट्राइक रेट से स्कोर किया। 
मोहम्मद सिराज ने सुनील नरेन को छह गेंदों में दो बार आउट किया। 

संभावित प्लेइंग 11 

कोलकाता नाइट राइडर्स : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउथी/लॉकी फर्ग्यूसन, अनुकुल रॉय, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, शाबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, आकाश दीप, डेविड विली, मोहम्मद सिराज 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News