जानिए कौन है पंजाब का प्रभसिमरन सिंह, जड़ चुका है एक मैच में 17 छक्के

punjabkesari.in Wednesday, Apr 05, 2023 - 09:07 PM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क : आईपीएल 2023 के 8वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के ओपनर प्रभसिमरन सिंह का कहर देखने को मिला। 22 साल के इस युवा बल्लेबाज ने गुवाहाटी के मैदान पर राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक बनाया। पंजाब टीम को इस बार उनसे बड़ी उम्मीदें हैं। टीम के पहले मुकाबले में भी उन्होंने 23 रनों की तेज पारी खेली थी। वहीं राजस्थान के खिलाफ उन्होंने 34 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 चौके व 3 छक्के शामिल रहे। 

जानिए कौन है प्रभसिमरन

पंजाब के रणजी क्रिकेटर अनमोलप्रीत सिंह के चचेरे भाई, प्रभसिमरन सिंह एक विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और उन्होंने 8 साल की उम्र में ही गंभीर क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। अंडर-19 का चयन हालांकि, अगस्त 2018 में श्रीलंका दौरे के लिए चयनकर्ताओं द्वारा नजरअंदाज किए जाने पर प्रभासिमरन को झटका लगा। हालांकि वह कभी भी झुके नहीं, कड़ी मेहनत की और पटियाला के लिए पंजाब अंडर -23 जिला टूर्नामेंट में शानदार 298 रन बनाकर चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया और राष्ट्रीय कॉल-अप के लिए उनका इंतजार आखिरकार समाप्त हो गया जब उन्हें टीम में शामिल किया गया। एसीसी अंडर-19 एशिया कप। प्रभासिमरन को भी पंजाब किंग्स ने 2019 की नीलामी में 4.8 करोड़ में खरीदा था।

PunjabKesari

जड़ चुका है एक मैच में 17 छक्के

प्रभसिमरन ने नवी मुंबई में खेले जा रहे डी वाई पाटिल टी 20 कप में सीएजी टीम की तरफ से खेलते हुए इनकम टैक्स टीम के खिलाफ 55 गेंदों में 161 रनों की तूफानी पारी खेली थी। उन्होंने अपनी पारी में 17 छक्के और 9 चौके लगाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 292.73 रहा, जिसके दम पर सीएजी टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 267 का विशाल स्कोर खड़ा किया था। 

प्रभसिमरन का IPL करियर

उन्हें आईपीएल 2019 में पंजाब ने 60 लाख रूपए में खरीदा था। तब से उन्हें 6 मैच खेलने का चांस ही मिला था, लेकिन आईपीएल 2023 में उन्हें शिखर धवन के साथ ओपनिंग करने का माैका मिला। वह अभी तक आईपीएल में खेले 8 मैचों में 147 रन बना चुके हैं, जिसमें एक फिफ्टी शामिल है। प्रभसिमरन 11 फर्स्ट-क्लास मैचों में उन्होंने 689 रन बनाए हैं जिसमें 3 शतक और 1 अर्धशतक शामिल रहे हैं। 24 लिस्ट-A मैचों में उन्होंने 1 शतक और 4 अर्धशतकों की बदौलत 664 रन बनाए हैं। वहीं 43 टी20 मैचों में 1239 रन बना चुके हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Recommended News

Related News