DC vs GT : गुजरात टाइटंस ने दिल्ली को 10 विकेट से हराया, प्लेऑफ में पहुंची
punjabkesari.in Sunday, May 18, 2025 - 11:09 PM (IST)

खेल डैस्क : गुजरात टाइटंस ने आखिरकार दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से हराकर प्लेऑफ में एंट्री कर ली। दिल्ली ने पहले खेलते हुए केएल राहुल के शतक की बदौलत 199 रन बनाए थे। जवाब में गुजरात की ओर से सलामी बल्लेबाजों ने ही 19वें ओवर में काम खत्म कर दिया। साई सुदर्शन जहां शतक लगाने में सफल रहे तो वहीं, शुभमन गिल ने भी 93 रन बनाए। दोनों प्लेयर चार साल के छोटे वक्फे में 7 शतकीय साझेदारियां कर चुके हैं, जोकि एक रिकॉर्ड है।
अंक तालिका : गुजरात टाइटंस पहले नंबर पर
गुजरात ने दिल्ली को हराकर अंक तालिका में पहला नंबर हासिल कर लिया है। उनके 12 मैचों में 9 जीत के साथ 18 अंक हो गए हैं जोकि प्लेऑफ में पहुंचने के लिए काफी है। इस जीत के साथ गुजरात की टीम तो प्लेऑफ में तो पहुंची ही साथ ही साथ आरसीबी और पंजाब किंग्स भी प्लेऑफ में पहुंच गई है। गुजरात टाइटंस ने सीजन में अब तक 12 मैच खेलकर सिर्फ तीन ही गंवाए हैं। अब उनके आगामी मुकाबले 22 मई को लखनऊ और 25 मई को चेन्नई के खिलाफ बचे हैं।
यह भी पढ़ें :- सुदर्शन-शुभमन की 4 सालों में ही 7वीं शतकीय साझेदारी, कोहली का रिकॉर्ड खतरे में
यह भी पढ़ें :- IPL में सबसे ज्यादा शतक : केएल राहुल ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, कोहली टॉप पर कायम
यह भी पढ़ें :- PBKS vs RR मैच में बने 2 रिकॉर्ड, एक पंजाब का दूसरा राजस्थान के नाम
दिल्ली कैपिटल्स : 199-3 (20 ओवर)
केएल राहुल और फाफ डु प्लेसिस ओपनिंग पर आए। फाफ महज 5 ही रन बना पाए लेकिन केएल राहुल ने एक छोर संभालकर गुजरात के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। अभिषेक पोरेल भी इस दौरान क्रीज पर जमते हुए नजर आए लेकिन राहुल अलग ही रंग में दिखे। उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया 11 ओवर में दिल्ली का स्कोर 98 तक पहुंचा दिया। केएल राहुल ने शानदार फॉर्म दिखाई और 65 गेंदों पर 14 चौके और 4 छक्कों की मदद से 112 रन बनाए और टीम का स्कोर 199 तक पहुंचा दिया। अभिषेक पोरेल ने 19 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से 30 रन बनाए जबकि कप्तान अक्षर पटेल ने 16 गेंदों पर 25 रनों का योगदान दिया। ट्रिस्टन ने 10 गेंदों पर दो छक्कों की मदद से 21 रन बनाए।
गुजरात टाइटंस : 205/0 (19 ओवर)
गुजरात को साईं सुदर्शन और शुभमन गिल ने एक बार फिर से शानदार शुरूआत दी। दोनों ने दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और 7वीं शतकीय साझेदारी पूरी की। साई सुदर्शन ने 2022 में डैब्यू किया था। उसके बाद शुभमन के साथ मिलकर उन्होंने ताबड़तोड़ रन बनाए है और मजबूत पार्टनरशिप अपनी टीम को दी है। दोनों सीजन में ऑरेंज कैप की रेस में पहले और दूसरे नंबर पर आ गए हैं। इन्होंने 15 ओवर में बिना विकेट गंवाए गुजरात का स्कोर 154 तक पहुंचा दिया जिससे दिल्ली की जीत की संभावनाएं बेहद कम हो गई। साई सुदर्शन ने 61 गेंदों पर 12 चौके और चार छक्कों की मदद से 108 रन बनाए तो कप्तान शुभमन गिल ने 53 गेंदों पर तीन चौके और 7 छक्कों की मदद से 93 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिला दी।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स : फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, समीर रिजवी, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, टी नटराजन, मुस्तफिजुर रहमान
गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कैगिसो रबाडा, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा