PBKS vs DC : समीर रिजवी का अर्धशतक, दिल्ली ने पंजाब को 6 विकेट से हराया
punjabkesari.in Saturday, May 24, 2025 - 11:25 PM (IST)

खेल डैस्क : समीर रिजवी की साहसिक पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ हुआ रीमैच 6 विकेट से जीत लिया। भारत पाक युद्ध के कारण उक्त मुकाबला धर्मशाला के मैदान पर तब रोक दिया गया था जब पंजाब प्रभसिमरन की बदौलत 10 ओवर में ही 122 रन बना चुका था। नए शेड्यूल में यह मुकाबला शनिवार को करवाया गया जिसमें दिल्ली जीत हासिल करने में सफल रही। पंजाब अगर यह मुकाबला जीत लेती तो वह अंक तालिका में पहले नंबर पर आ जाती। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। मैच में श्रेयस अय्यर के 53, स्टोइनिस के 42 रनों की बदौलत पंजाब ने 8 विकेट खोकर 206 रन बनाए। दिल्ली को केएल राहुल ने तेज शुरूआत दी। इसके बाद करुण नायर ने 27 गेंदों पर 44 तो समीर रिजवी ने अर्धशतक लगाकर दिल्ली को जीत दिला दी।
पंजाब किंग्स : 206-8 (20 ओवर)
पंजाब की ओर से प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन ओपनिंग पर उतरे। प्रियांश दूसरी ओवर में महज 6 रन बनाकर आऊट हो गए। तभी प्रभसिमरन और जोश इंग्लिस ने ताबड़तोड़ शॉट लगाते हुए पावरप्ले में स्कोर 60 तक पहुंचा दिया। इंग्लिस ने 12 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 32 रन बनाए। जबकि प्रभसिमरन ने 18 गेंदों पर 4 चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाए। इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने नेहल वढेहरा के साथ मिलकर स्कोर 100 पार करवाया। नेहल जब 16 रन बनाकर आऊट हो गए तो श्रेयस ने शशांक के साथ स्कोर आगे बढ़ाया। शशांक 11 रन बनाकर मुस्तफिजुर का शिकार हो गए। स्टोइनिस ने एक छोर संभालकर ताबड़तोड़ शॉट लगाए इस बीच श्रेयस ने अपन अर्धशतक पूरा किया। वह 18वें ओवर में 34 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 53 रन बनाकर आऊट हो गए। अजमतुल्लाह जब 1 रन बनाकर कुलदीप का ही शिकार हो गए तो 19वें ओवर में स्टोइनिस ने मोहित शर्मा को 2 छक्के और 2 चौकों की मदद से 21 रन ठोक दिए। 20वें ओवर में मार्कोस येन्सन 0 पर आऊट हो गए। स्टोइनिस ने 16 गेंदों पर तीन चौके और 4 छक्कों की मदद से 44 रन बनाए और स्कोर 206 तक पहुंचा दिया। हरप्रीत बराड़ ने भी 7 रन का योगदन दिया।
यह भी पढ़ें:- राहुल द्रविड़ की दूरदर्शी सोच से मिला Team india को शुभमन जैसा कप्तान
यह भी पढ़ें:- श्रेयस से लेकर सरफराज तक... 5 प्लेयर जो इंग्लैंड दौरे पर नहीं जाएंगे
यह भी पढ़ें:- विराट कोहली के संन्यास पर पहली बार बोली BCCI, चौक जाएंगे आप
दिल्ली कैपिटल्स : 208/4 (19.3 ओवर)दिल्ली को केएल राहुल और कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने तेजतर्रार शुरूआत दी। राहुल ने छठी ओवर में आऊट होने से पहले 21 गेंदों पर 6 चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन बनाए जबकि फाफ ने सातवें ओवर में आऊट होने पर 15 गेंदों पर 23 रनों का योगदान दिया। अफगानी क्रिकेटर अटल ने भी कुछ अच्छे शॉट लगाए और 16 गेंदों पर 22 रन बनाकर प्रवीण दुबे का शिकार हो गए। इस दौरान करुण नायर ने एक छोर संभाले रखा और टीम का स्कोर 100 पार करवाया। करुण शानदार फॉर्म में थे। हरप्रीत बराड़ की ओवर में आऊट होने से पहले उन्होंने 27 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 44 रन बनाए। समीर रिजवी एक छोर पर खड़े रहे और ताबड़तोड़ हिट लगाईं। वह जब तक क्रीज पर रहे, उम्मीद बनी रही कि दिल्ली इस मैच को जीत सकती है। रिजवी के सामने पंजाब के गेंदबाजों को कोई तरीका भी सफल नहीं हो पा रहा था। आखिरी रिजवी (58) ने आखिरी ओवर में छक्का लगाकर अपनी टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी। इस हार के साथ ही पंजाब के अंक तालिका में नंबर एक रहने के सपने को धक्का लगा है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), सेदिकुल्लाह अटल, करुण नायर, समीर रिज़वी, ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुस्तफिजुर रहमान, मुकेश कुमार
पंजाब किंग्स : प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह