IPL Auction : ये रहे थे पिछले सीजन के सबसे महंगे 3 खिलाड़ी, करोड़ों में रही कीमत

punjabkesari.in Thursday, Dec 15, 2022 - 06:29 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल के 16वें सीजन की तैयारियां 23 दिसंबर से कोच्चि में होने वाले मिनी ऑक्शन से शुरू हो जाएगी। आईपीएल 2023 के लिए कुल 991 खिलाड़ियों ने नामांकण किया, जिसमें से सिर्फ 405 खिलाड़ियो के नाम शार्टलिस्ट किया गया है। आईपीएल के नए सीजन में यह देखना रोचक रहेगा कि कौनसा खिलाड़ी फ्रेंजाइजियों को आकर्षित करके सबसे बड़ी धनराशि पाता है। वहीं, पिछले सीजन की बात करें तो सबसे महंगे खरीदे गए टॉप-3 खिलाड़ी भारतीय थे।

 

पिछले सीजन में सबसे महंगे बिकने वाले 3 खिलाड़ी

1. ईशान किशन - 15.25 करोड़ रुपये

PunjabKesari

ईशान किशन ने पांच बार के आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस(एमआई) में वापसी की, जिसने उन्हें रुपये 15.25 करोड़ में खरीदा।  इस हाई प्रोफाइल लीग के 15वें सीजन में यह विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान सबसे महंगा खिलाड़ी था।

2018 और 21 में मुंबई इंडियंस के लिए ईशान ने मुंबई के लिए 45 आईपीएल मुकाबलों में 1133 रन बनाए थे, जो एमआई प्रबंधन की नजरों में था। 

आईपीएल 2022 में ईशान किशन ने एमआई की ओर से 14 मैच खेले। इस सीजन में उन्होंने कुल 3 अर्धशतक जमाकर 32.15 की औसत से 418 पन बनाए। उनका सीजन में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 82 रनों का था और उन्होंने सीजन में कुल 45 चौके और 11 छक्के जड़े थे।


2. दीपक चाहर - 14 करोड़ रुपये

PunjabKesari

चाहर को 2022 में फिर से चेन्नई सुपर किंग्स टीम में ही रहे, जिसने उन्हें 14 करोड़ रुपये में खरीदा। वह 2018 में सीएसके में शामिल हुए और तब से एमएस धोनी की टीम के लिए 58 आईपीएल मैच खेले, जिसमें 7.70 की इकॉनमी रेट से 58 विकेट लिए। पावरप्ले के ओवरों में चाहर धोनी के सबसे अहम गेंदबाज रहे।

हालांकि, चाहर आईपीएल 2022 में पीठ की चोट के कारण पूरे सीजन बाहर रहे थे।

3. श्रेयस अय्यर - 12.25 करोड़ रुपये

PunjabKesari

श्रेयस अय्यर ने 2015 में आईपीएल डेब्यू किया और उन्होंने 7 साल तक दिल्ली कैप्टिलस के अपनी सेवाएं दीं, लेकिन 2022 सीजन में उन्हें दिल्ली ने रीलिज करने का फैसला लिया। उन्होंने 2015 से 2021 तक 87 आईपीएल मुकाबलों में कुल 2375 रन बनाए थे। श्रेयस की काबलियत सभी टीमें जानती थी, इसी कारण 15वें सीजन में उनके नाम बोली सबसे चर्चित रहा। उन्हें आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा।

आईपीएल 2022 में श्रेयस ने कोलकाता की ओर से 14 मैचों में 30.85 की औसत के साथ 401 रन बनाए। इस सीजन में उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 85 रनों की रही। पूरे सीजन में उनके बल्ले से 41 चौके और 11 छक्के निकले।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Recommended News

Related News