महिलाओं के खेल के लिए IPL अगला मोर्चा: एलिस पैरी
punjabkesari.in Sunday, Dec 18, 2022 - 03:35 PM (IST)

मुंबई : भारत को ‘विश्व क्रिकेट का आध्यात्मिक घर' बताते हुए ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एलिस पैरी ने कहा कि अगले साल मार्च में होने वाला महिला आईपीएल महिलाओं के खेल का अगला मोर्चा होगा। अस्थाई तौर पर डब्ल्यूआईपीएल को मार्च 2023 में आयोजित करने की योजना है और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने हाल ही में 2023-2027 की अवधि के लिए टूर्नामेंट के मीडिया अधिकार देने के लिए निविदा जारी की थी।
पैरी ने शनिवार को यहां चौथे महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में ऑस्ट्रेलिया की भारत पर सात रन की जीत के बाद कहा, ‘(महिला) आईपीएल शानदार होने वाला है। जबरदस्त (इसे लेकर उत्साहित हूं)। महिलाओं के खेल के लिए अगला मोर्चा।' उन्होंने कहा, ‘हमने देखा है कि डब्ल्यूबीबीएल (महिला बिग बैश लीग) ने ऑस्ट्रेलिया में महिला क्रिकेट के लिए क्या किया है, इंग्लैंड में द हंड्रेड और अगला कदम भारत में महिला आईपीएल है जो क्रिकेट का आध्यात्मिक घर है।'
भारत में क्रिकेट की दीवानगी के बारे में बात करते हुए ऑस्ट्रेलिया की 32 वर्षीय दिग्गज ने कहा, ‘कभी भी भीड़ को मोबाइल को बाहर निकालकर फ्लैश लाइट चालू करके किसी टीम का समर्थन करते हुए नहीं देखा जैसा उन्होंने भारतीय पारी के दौरान किया। मेरे लिए यह आश्चर्यजनक था। ऑस्ट्रेलिया की ओर से 2007 में पदार्पण के बाद 10 टेस्ट, 128 वनडे और 130 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाली पैरी ने कहा कि जैसे-जैसे खेल विकसित होता है और आगे बढ़ता है, खिलाड़ियों को भी अनुकूलन और सामंजस्य बैठाना होता है।
ऑस्ट्रेलिया की फुटबॉल टीम का भी हिस्सा रह चुकी पैरी ने भारत के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के साथ एक साल से भी अधिक समय बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी की है। उन्हें इस साल की शुरुआत में घरेलू एशेज श्रृंखला और फिर बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में जगह नहीं मिली थी। टी20 अंतरराष्ट्रीय में भविष्य के बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए खेल हमेशा से ही बहुत खुशी की बात रही है और इतने लंबे समय तक इस टीम का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।'
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
UP के डिप्टी सीएम बोले- ''राहुल गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता, कांग्रेस व विपक्ष का होगा सफाया''

Recommended News

Parivartini Ekadashi: दुर्लभ संयोगों के साथ इस दिन रखा जाएगा परिवर्तिनी एकादशी का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त

Vaman Dwadashi: जीवन से सभी दुःख दूर करने के लिए करें वामन द्वादशी की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त

सोमवार को इन 6 अचूक उपायों से करें भोलेनाथ को प्रसन्न, हर मनोकामनाएं होंगी पूरी

कुल्लू के नशाला गांव में भालू का आतंक, बहन के साथ मायके जा रही बुजुर्ग पर बोला हमला