IPL Retention : ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स से बाहर, इस क्रिकेटर का दावा- ऑक्शन में 25 करोड़ मिलेंगे

punjabkesari.in Thursday, Oct 31, 2024 - 06:46 PM (IST)

नई दिल्ली : विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स ने बृहस्पतिवार को रिलीज कर दिया जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के आक्रामक बल्लेबाज हेनरिच क्लासेन (23 करोड़) ने आईपीएल टीमों द्वारा खिलाड़ियों को बरकरार रखने की कीमत (रिटेंशन) में आरसीबी के विराट कोहली (21 करोड़) को पछाड़ दिया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया है। आईपीएल टीमों ने उन खिलाड़ियों की सूची जमा कर दी जिन्हें वे टीम में बरकरार रखना चाहते हैं। अब पंत आईपीएल मेगा नीलामी में आकर्षण का केंद्र होंगे। हर फ्रेंचाइजी के पास खिलाड़ियों को बरकरार रखने और नीलामी के लिए 120 करोड़ रुपए का पर्स है। टीम 6 खिलाड़ियों को बरकरार रख सकती है। टीम के पास सभी खिलाड़ियों को रिलीज करने और ‘राइट टू मैच' (आरटीएम) कार्ड लेकर नीलामी में उतरने का भी विकल्प है।

 

IPL Retention, Rishabh Pant, Delhi Capitals, Heinrich Klaasen, IPL 2025, cricket news, आईपीएल रिटेंशन, ऋषभ पंत, दिल्ली कैपिटल्स, हेनरिक क्लासेन, आईपीएल 2025, क्रिकेट समाचार

 

फ्रेंचाइजियों ने इन प्लेयरों को किया रिटेन
लखनऊ : निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, आयुष बदोनी और मोहसिन खान 
राजस्थान : संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, शिम्रोन हेटमेयर, ध्रुव जुरेल, संदीप शर्मा, रियान पराग
पंजाब : शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह
गुजरात : राशिद खान, शुबमन गिल, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया और शारुख खान
हैदराबाद : पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन, नितीश रेड्डी, ट्रैविस रेड्डी 
कोलकाता : रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह
दिल्ली : अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टियन स्टब्स, अभिषेक पोरेल 
बेंगलुरु : विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल
चेन्नई : रुतुराज गायकवाड़, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी
मुंबई : जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा

 

पंत को मिलेंगे 25 करोड़ ?
केएल राहुल और ऋषभ पंत को उनकी टीमों ने रिटेन नहीं किया है इससे आगामी नीलामी में उनपर बड़ी बोली लग सकती है। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि इन दोनों खिलाड़ियों पर 25-30 करोड़ रुपए की बोली लग सकती है। उन्होंने कहा- ऋषभ पंत को काफी रुपए मिलने वाले हैं। ये राशि 25-30 करोड़ रुपए हो सकती है। केएल राहुल के साथ भी ऐसा हो सकता है। एक विकेटकीपर-बल्लेबाज और हर साल 500-600 रन बनाता है। कुछ लोग उसके स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाएंगे। मैंने कहीं एक मीम देखा कि वह 30 साल से ज्यादा का है, शादीशुदा है, और हर कोई कह रहा है कि वह खत्म हो गया है, इसलिए CSK उसे ले सकता है क्योंकि ऐसे खिलाड़ी वहां जाते हैं।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News