IRE vs UAE : पॉल स्टर्लिंग ने तोड़ा फ्लेमिंग और माइकल क्लार्क का रिकॉर्ड

punjabkesari.in Friday, Jan 08, 2021 - 05:16 PM (IST)

नई दिल्ली : आयरलैंड और यूएई में खेले जा रहे पहले वनडे में पॉल स्टर्लिंग ने शानदार खेल दिखाया। ओपनिंग बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने यूएई के सभी गेंदबाजों की अच्छे से परीक्षा ली और 148 गेंदों में नौ चौके और चार छक्कों की मदद से 131 रन बना दिए। स्टर्लिंग की इस पारी की बदौलत आयरलैंड टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 269 रन बना लिए। बहरहाल स्टर्लिंग के करियर का यह नौवां शतक हैं।

स्टर्लिंग ने इसके साथ ही न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग और ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क का रिकॉर्ड तोड़ दिया जिनके नाम वनडे मैचों में 8-8 शतक है। 30 साल के स्टर्लिंग के लिए बीता साल ट्वंटी-20 क्रिकेट के हिसाब से अच्छा नहीं गया था। वह 10 में से छह पारियों में नौ ही रन बना पाए थे। लेकिन अब शतक लगाकर उन्होंने मजबूत वापसी कर ली है।

बता दें कि स्टर्लिंग का टी-20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड उन्हें दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में खड़ा करता है। महज 78 टी-20 मैचों में ही स्टर्लिंग 2124 रन बना चुके हैं। उनके नाम पर 18 अर्धशतक हैं। वह 251 चौके और 71 छक्के भी लगा चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News