आयरलैंड ने पहले टी-20 में वेस्टइंडीज को धोया, 4 रन से दर्ज की जीत

punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2020 - 01:33 PM (IST)

सेट जार्ज: आयरलैंड ने सलामी बल्लेबाज पाल स्टर्लिंग के कैरियर के सर्वश्रेष्ठ 95 रन की मदद से तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के पहले मैच में विश्व चैम्पियन वेस्टइंडीज को चार रन से हरा दिया। आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 208 रन बनाए। स्टर्लिंग ने 47 गेंद की पारी में छह चौके और आठ छक्के जड़े। उन्होंने केविन ओब्रायन (48) के साथ पहले विकेट के लिये 154 रन की साझेदारी की। 


मेजबान टीम ने जवाब में दस ओवर के भीतर सिर्फ दो विकेट खोकर सौ रन बना लिए थे लेकिन मैच का फैसला आखिरी ओवर में हुआ। वेस्टइंडीज को आखिरी ओवर में 15 रन की जरूरत थी। हरफनमौला जोश लिटिल ने इस ओवर में ड्वेन ब्रावो समेत दो विकेट लिए। आखिरी गेंद पर पांच रन की जरूरत थी और सात विकेट गिर चुके थे। हेडन वाल्श ने हवाई शाट खेला लेकिन जीत नहीं दिला सके।

आयरलैंड की टी20 क्रिकेट में वेस्टइंडीज पर यह दूसरी जीत है। इससे पहले वेस्टइंडीज ने वनडे श्रृंखला 3.0 से जीती थी। वेस्टइंडीज के लिए सलामी बल्लेबाज एविन लुईस ने 28 गेंद में छह चौकों और तीन छक्कों के साथ 53 रन बनाए। कैरेबियाई कप्तान कीरोन पोलार्ड ने 15 गेंद में 31 रन की पारी खेली। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News