अच्छी बात है लोग मेरी बात को पसंद नहीं करते : रचिन मामले पर बोले रॉबिन उथप्पा
punjabkesari.in Thursday, Nov 07, 2024 - 11:26 PM (IST)
खेल डैस्क : रचिन रविंद्र पर दिए बयान को लेकर रॉबिन उथप्पा एक बार फिर से सक्रिय हो गए हैं। उथप्पा ने बीते दिनों कहा था कि रचिन भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इसलिए रन बना पाए क्योंकि वह चेन्नई सुपर किंग्स की अकादमी में सीरीज से पहले लंबे समय से प्रैक्टिस कर रहे थे। रॉबिन का तर्क था कि देश सबसे ऊपर है। जब भी कोई ऐसी सीरीज आती है तो विदेशी खिलाड़ियों के लिए एक लाइन होनी चाहिए जिसे वह पार न कर सके।
यह कहा था रॉबिन उथप्पा ने
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए उथप्पा ने कहा कि रचिन रविंद्र यहां आएं और सीएसके अकेडमी में अभ्यास किया. सीएसके एक शानदार फ्रेंचाइजी है जो हमेशा अपने खिलाड़ियों का ध्यान रखेगी लेकिन एक लाइन खींचनी होगी जहां देश का हित आपके फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों से पहले आता है, खासकर जब वह एक विदेशी खिलाड़ी है और देश के खिलाफ खेलता है। मैं अचंभित नहीं हूं सीएसके हमेशा अपने खिलाड़ियों के लिए आगे आती है लेकिन कहीं ना कहीं उस दयालुता में, शायद मैं ठीक बात नहीं कह रहा, मैं जाहिर तौर पर सीएसके से प्यार करता हूं, लेकिन जब देश की बात आती है तो कहीं न कहीं एक लाइन होनी चाहिए जहां हम उस लाइन को पार मत करें।
अब वीडियो में यह कहा
रॉबिन उथप्पा ने मामला बढ़ने पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें उसने लिखा- कल, मैंने एक वीडियो पोस्ट किया जहां मैंने भारत में टेस्ट से पहले सुपर किंग्स अकादमी में रचिन रवींद्र के प्रशिक्षण के बारे में अपने विचार साझा किए। आपमें से बहुत से लोग असहमत दिखे, जो बिल्कुल ठीक है! मुझे ख़ुशी है कि हम असहमत होते हुए भी विचारों का आदान-प्रदान कर सकते हैं। क्या आप लोग लाइव सत्र में इस पर आगे चर्चा करना चाहते हैं? टिप्पणियों में क्या है मुझे जानने दें।
Yesterday, I posted a video where I shared my thoughts about Rachin Ravindra training at the Super Kings Academy ahead of the Tests in India. A lot of you seemed to disagree, which is absolutely fine!
— Robbie Uthappa (@robbieuthappa) November 7, 2024
I am glad we can have an exchange of ideas even while disagreeing. Do you… pic.twitter.com/QxWiMhVGxb
भारत को मिली थी बुरी हार
टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के हाथों तीन टेस्ट मैचों की सीरीज गंवा दी थी। ऐसा पहली बार हुआ जब तीन मैचों की सीरीज में घरेलू मैदान पर टीम इंडिया को ऐसे मात खानी पड़ी। मुंबई में खेले गए पहले टेस्ट में तो टीम इंडिया 46 रन पर ही ऑल आऊट हो गई थी। इसके बाद पुणे के मैदान पर उन्हें कीवी गेंदबाज मिशेल सैंटनर का शिकार होना पड़ा। सैंटनर ने 13 विकेट लिए। मुंबई में खेले गए आखिरी टेस्ट में कीवी स्पिनर अजाज पटेल ने 11 विकेट लेकर टीम इंडिया को सिमेट दिया था।