इटालियन ओपन: चोट के कारण बाहर हुई सेरेना, बिना खेले अगले राउंड में पहुंची वीनस

punjabkesari.in Wednesday, May 15, 2019 - 05:03 PM (IST)

रोम : 23 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन अमेरिका की सेरेना विलियम्स घुटने में चोट के कारण इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं जबकि उनकी बड़ी बहन वीनस विलियम्स टूर्नामेंट के तीसरे दौर में पहुंच गई हैं। सेरेना ने मंगलवार को एक बयान में कहा, ‘मेरे बाएं घुटने में बहुत दर्द है जिसके वजह से मैं टूर्नामेंट से हट गयी हूं। इटेलियनओपन मेरे सबसे पसंदीदा टूर्नामेंटों में से एक है। मैं इस टूर्नामेंट को और प्रशंसकों को बहुत याद करूंगी। मैं जल्द से जल्द फिट होने की कोशिश करूंगी और फ्रेंच ओपन में खेलने का प्रयास करूंगी तथा अगले वर्ष फिर से यहां आऊंगी।'

सेरेना का दूसरे राउंड में वीनस मुकाबला से था लेकिन उनके टूर्नामेंट से हटने के चलते वीनस बिना मुकाबला खेले अगले राउंड में पहुंच गई है। यह लगातार तीसरा टूर्नामेंट है जिसमें सेरेना को शारीरिक कठिनाइयों के चलते हटना पड़ा है। सेरेना इटेलियन ओपन की चार बार चैंपियन रह चुकी है तथा टूर्नामेंट में उनकी इस बार भी शानदार शुरुआत हुई थी। उन्होंने क्वालीफ़ायर मुकाबले में रेबेका पीटरसन को लगातार सेटों में 6-4, 6-2 से मात दी थी। सेरेना का अगला टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन होगा जो 26 मई से शुरू होना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Related News