कोरोना वायरस के शुरुआती चरण में संक्रमित थे दिग्गज गोल्फर जैक निकलॉस
punjabkesari.in Monday, Jul 20, 2020 - 11:31 AM (IST)

डबलिन (अमेरिका): अपने जमाने के दिग्गज गोल्फर जैक निकलॉस ने सीबीएस प्रसारण के दौरान खुलासा किया है कि कोरोना वायरस के शुरुआती चरण में वह और उनकी पत्नी इस घातक बीमारी से संक्रमित हो गए थे। निकलॉस और उनकी पत्नी बारबरा दोनों 80 साल के हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी में कोविड-19 के कोई लक्षण नहीं थे लेकिन उनके गले में खराश थी और उन्हें खांसी हो रही थी।
निकलॉस ने कहा कि वे 13 मार्च से ही फ्लोरिडा के नार्थ पाम बीच स्थित अपने आवास में थे और उन्होंने लगभग 20 अप्रैल के आसपास अपना परीक्षण करवाया था। निकलॉस ने कहा, ‘हम बेहद भाग्यशाली रहे कि यह बीमारी लंबी नहीं चली। मैं और बारबरा दोनों 80 साल के हैं और जोखिम वाली उम्र में आते हैं। हम उन लोगों के लिये दुखी हैं जिन्होंने अपनी जिंदगी और परिवार खो दिया। हम उन भाग्यशाली लोगों में शामिल हैं जो इस बीमारी से उबरने में सफल रहे।'