क्रिकेट रिलेटिड मूवी करेंगी जाह्नवी कपूर, दिनेश कार्तिक के साथ कर रही ट्रेनिंग

punjabkesari.in Thursday, Jan 27, 2022 - 05:40 PM (IST)

खेल डैस्क : बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर जल्द ही क्रिकेट रिलेटिड मूवी में दिखने जा रही हैं। जाह्नवी ने क्रिकेटर के किरदार में ढलने के लिए भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाजी दिनेश कार्तिक के साथ पै्रक्टिस भी शुरू कर दी है। जाह्नवी ने इंस्टाग्राम पर अपने ट्रेनिंग सेशन की फोटोज भी शेयर की हैं जिसमें वह हेल्मेट पहने और शॉट लगाते हुए दिख रही हैं। इन फोटोज में दिनेश कार्तिक और फिल्म से जुड़े लोग भी दिखाई दे रहे हैं। फिल्म का नाम मिस्टर एंड मिसेज माही बताया जा रहा है।

View this post on Instagram

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

 

24 वर्षीय अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर शेयर इन तस्वीरों को कैप्शन दिया है- क्रिकेट कैंप।  जाह्नवी और राजकुमार ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में क्रमश: महेंद्र और महिमा नाम के किरदार निभाएंगे। शरण शर्मा के साथ यह जाह्नवी का दूसरा प्रोजेक्ट होगा। शर्मा ने ‘गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल’ के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की थी।

View this post on Instagram

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

 

फोटोज में भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक भी दिख रहे हैं जोकि संभवत: जाह्नवी को ट्रेनिंग दे रहे हैं। देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है। कार्तिक की बात करें तो वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी संस्करण के लिए कमर कस रहे हैं। 2018 से कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े होने के बाद कार्तिक इस साल ऑक्शन में जाएंगे। वह संभवत: लखनऊ और अहमदाबाद के साथ बतौर विकेटकीपर जुड़ सकते हैं। 

View this post on Instagram

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

 

वहीं, जाह्नवी की अगर बात की जाए तो बीते कुछ दिनों से वह इंस्टाग्राम पर पोस्ट की जा रही अपनी ग्लैमरस फोटोज के कारण चर्चा बटोर रही हैं। बीते दिनों उन्होंने पूल में बिकनी डाले की फोटोज शेयर की थीं जिन्हें खूब पसंद किया गया था। 

View this post on Instagram

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News