Jimmy Neesham ने की शादी, लॉकी फर्ग्यूसन ने फोटो पोस्ट कर लिखी यह बात

punjabkesari.in Wednesday, Dec 07, 2022 - 06:47 PM (IST)

खेल डैस्क : न्यूजीलैंड के क्रिकेटर जिमी नीशम ने शादी कर ली है। नीशम बीते दिन ही ऑस्ट्रेलियाई बिग बैश ट्वेंटी-20 लीग के लिए अनुबंध हुए थे। 32 वर्षीय नीशम ने एलेक्स मैकलियोड-स्मिथ के साथ शादी की है जोकि वाइकाटो-बीओपी मैजिक नेटबॉलर थे। नीशम ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पत्नी के साथ तस्वीर पोस्ट कर लिखा- सप्ताहांत में कुछ काम पूरे हुए।

 

View this post on Instagram

A post shared by Lockie Ferguson (@lockieferguson)

यही नहीं, न्यूजीलैंड के क्रिकेटर और नीशम के साथ लॉकी फाग्र्यूसन ने भी सोशल मीडिया पर जोड़े की फोटो पोस्ट कर उन्हें बधाई दी है। लॉकी ने लिखा- नीशम परिवार को ढेर सारा प्यार! हमें अपने कुछ खास दिनों का हिस्सा बनाने के लिए धन्यवाद

बता दें कि नीशम के पास न्यूजीलैंड क्रिकेट का अनुबंध नहीं है ऐसे में वह महीने के अंत में शुरू होने वाले टी20 सुपर स्मैश में दिख सकते हैं। नीशम न्यूजीलैंड के लिए टी-20 विश्व कप में भी खेले थे। उनपर आईपीएल ऑक्शन के दौरान भी नजरें रहेंगी। उन्होंने नीलामी में केन विलियमसन और एडम मिल्ने के साथ 2 करोड़ रुपए का बेस प्राइस रखा है। 

बहरहाल, बिग बैश में अपनी नई पारी पर नीशम ने कहा कि मैं इस साल पहली बार बिग बैश में शामिल होने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। मैंने हरिकेंस के बारे में बहुत अच्छी बातें सुनी हैं। इस साल यह सूची अविश्वसनीय रूप से मजबूत दिखती है, इसलिए मुझे उम्मीद है कि फ्रेंचाइजी के लिए एक सफल टूर्नामेंट में हिस्सा लेना शानदार होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News