जोफ्रा आर्चर के हाथ की हुई सर्जरी, उंगली से निकला कांच का टुकड़ा
punjabkesari.in Tuesday, Mar 30, 2021 - 04:46 PM (IST)

लंदन : भारत के खिलाफ श्रृंखला के दौरान कोहनी के अलावा उंगली की चोट से परेशान रहे जोफ्रा आर्चर की इस चोट का कारण मछलियों का टैंक साफ करते हुए हुई दुर्घटना थी और जब इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज की दायें हाथ की बीच की उंगली की सर्जरी की गयी तो उसमें एक छोटा सा कांच का टुकड़ा मिला। इंग्लैंड के क्रिकेट निदेशक एशले जाइल्स ने आर्चर पर अपडेट देते हुए इसका खुलासा किया, जिनकी सर्जरी सोमवार को हुई। कोहनी की समस्या के कारण वह इस साल की इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर हो गये हैं।
एश्ले जाइल्स ने कहा कि उन्होंने (सर्जन) आपरेशन किया और मुझे लगता है कि उन्हें छोटा सा कांच का टुकड़ा मिला। यह ठीक हो गया था लेकिन ‘फिश टैंक' का यह हिस्सा अब भी उसकी उंगली में था। यह किसी भयावह साजिश की तरह लगेगा लेकिन यह सच हैं लेकिन हां, वह घर पर अपने ‘फिश टैंक' को साफ कर रहा था और उसके हाथ से यह गिर गया जिससे उसका हाथ कट गया और उसकी सर्जरी हुई। भारत के दौरे से पहले जनवरी में होव में उनके घर पर हुई इस दुर्घटना में उसके दाएं हाथ की मध्यमा उंगली में कट लगा था।
यह उंगली ठीक हो गई और आर्चर दौरे की टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में खेले लेकिन इंग्लैंड प्रबंधन ने इस जख्म (जो अब भर चुका था) की ठीक से जांच करने का फैसला किया। वह कोहनी की चोट के उपचार के लिये तीन मैचों की वनडे श्रृंखला से पहले स्वदेश लौट गये थे। यह उंगली की चोट ठीक हो चुकी थी। इसने उसे खेलने से नहीं रोका, लेकिन वह कोहनी के लिये इंजेक्शन लेने गया और उसकी उंगली थोड़ी सख्त थी तो वह विशेषज्ञ के पास गया।
जाइल्स ने कोहनी की चोट के बारे में कहा कि भारत के खिलाफ टी20 श्रृंखला के दौरान हालत बिगड़ गयी और वह दर्द निवारक दवाओं के बिना नहीं खेल सकता था। मुझे भरोसा है कि वह ठीक होकर जल्द ही वापसी करेगा। आर्चर को पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के दौरे के दौरान कोहनी में फ्रेक्चर हो गया था।