‘पुलिसगिरी’ छोड़ DSP जोगिंदर शर्मा ने फिर की ‘क्रिकेटगिरी’, फैन्स बोले- मिसबाह से अच्छा मारते हो
punjabkesari.in Monday, Dec 17, 2018 - 08:13 PM (IST)
स्पोटर्स डेस्क (अतुल वर्मा): साल 2007 में भारत को पहला टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले जोगिंदर शर्मा मौजूदा वक्त में हरियाणा पुलिस में DSP हैं और देश के लिए क्रिकेट खेलने के बाद प्रदेश में बतौर DSP अपनी सेवाएं दे रहे हैं। पिछले कुछ साल से पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे पूर्व क्रिकेटर जोगिंदर शर्मा पर एक बार फिर क्रिकेट का बुखार चढ़ता नजर आया है और इस बार वो ‘पुलिसगिरी’ छोड़ फिर ‘क्रिकेटगिरी’ करते दिखे हैं। जिस पर उनके फैन्स ने उन्हें पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मिसबाह-उल-हक से बढ़िया हीटर बता दिया।
DSP जोगिंदर शर्मा पर फिर चढ़ा क्रिकेट का ‘बुखार’, बल्ला थाम वर्दी में ही लगाए छक्के
Police + cricketer 🙏👍 pic.twitter.com/cRkRI1W8xA
— Joginder Sharma (@jogisharma83) December 16, 2018
दरअसल सोशल मीडिया पर पूर्व क्रिकेटर जोगिंदर शर्मा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपनी DSP की वर्दी में ही कुछ पल के लिए क्रिकेट के अपने पुराने दिनों की याद को ताजा करते हुए ‘क्रिकेटगिरी’ करते दिखे। वीडियो में जोगिंदर शर्मा बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते हुए लगातार 2 गेंदों पर 2 सिक्स जड़ते नजर आए। बता दें कि ये वीडियो खुद जोगिंदर शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने इस वीडियो के साथ लिखा, “पुलिस + क्रिकेटर”।
जोगिंदर शर्मा के फैन्स बोले- मिसबाह-उल-हक से बढ़िया हिट करते हो
इससे पहले भी एक स्कूल में बच्चों संग क्रिकेट खेलते दिखे थे जोगिंदर शर्मा
School main ja kar yaaden taza ho gai aise hi kelte the jab teacher chuuti pr hote the ya recess time main 😃😃 pic.twitter.com/NpdoUCZJUN
— Joginder Sharma (@jogisharma83) August 11, 2018
2007 में टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने पर हरियाणा सरकार ने बनाया था DSP
पूरी शिद्दत से दे रहे हैं अपनी सेवाएं, सुलझा चुके हैं कई केस
उन्हीं के नक्शे-कदम पर चल रहा है बेटा, ले रहा है क्रिकेट की ट्रेनिंग