हमारे सामने अब चयन की अच्छी दुविधा है, वरूण के प्रदर्शन और सेमीफाइनल से पूर्व बोले रोहित

punjabkesari.in Monday, Mar 03, 2025 - 04:38 PM (IST)

दुबई : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने यह नहीं बताया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में वह चार स्पिनरों को लेकर उतरेंगे या नहीं लेकिन कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वरूण चक्रवर्ती के शानदार प्रदर्शन के बाद यह लुभावना विकल्प लग रहा है। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल को उतारा। चारों ने मिलकर 9 विकेट लिए और भारत ने 44 रन से जीत दर्ज की। 

रोहित ने सेमीफाइनल से पहले कहा, ‘हमें सोचना होगा। अगर हम चार स्पिनरों को लेकर उतरना भी चाहें तो चार स्पिनरों की जगह कैसे बनेगी। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि हम यहां के हालात से वाकिफ हैं और हमें पता है कि क्या काम करेगा और क्या नहीं।' उन्होंने कहा, ‘इस पर विचार करेंगे कि सही संयोजन क्या होगा लेकिन यह काफी लुभावना विकल्प है।' 

तेज गेंदबाज हर्षित राणा के विकल्प के तौर पर खेलते हुए चक्रवर्ती ने 42 रन देकर 5 विकेट लिए। रोहित ने कहा, ‘उसने बता दिया कि वह क्या कर सकता है। अब हमें सोचना है कि सही संयोजन क्या होगा। उसने एक मैच खेला और वैसा ही प्रदर्शन किया, जैसा हम चाहते थे।' उन्होंने कहा, ‘वह कुछ अलग है और जब फॉर्म में होता है तो पांच पांच विकेट लेता है। हमारे सामने अब चयन की अच्छी दुविधा है। हम ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी क्रम के अनुरूप ही गेंदबाजी संयोजन चुनेंगे।' 

टी20 विश्व कप 2021 में दुबई में ही पाकिस्तान के खिलाफ काफी महंगे साबित हुए चक्रवर्ती ने शानदार वापसी की जिसकी कप्तान ने तारीफ भी की। रोहित ने कहा, ‘वह अब पहले की तुलना में अधिक सटीक हो गया है। उस समय उसने इतनी क्रिकेट नहीं खेली थी तो अनुभव कम था। लेकिन पिछले दो तीन साल में काफी क्रिकेट खेली है, चाहे घरेलू क्रिकेट हो या आईपीएल और अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट। वह अब अपनी गेंदबाजी को बखूबी समझता है। कई बल्लेबाजों को उसके वैरिएशन समझ में नहीं आते जो अच्छी बात है। आपको ऐसे ही गेंदबाज चाहिए जो एक तरह से ही गेंदबाजी नहीं करें। विविधता और सटीकता दोनों जरूरी है।' 

भारतीय कप्तान ने यह भी कहा कि टूर्नामेंट के आखिरी चरण में अब मध्यक्रम के बल्लेबाज रन बना रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मध्यक्रम काफी अनुभवी है और टिककर खेलते हुए कुछ रन बनाना जरूरी था। श्रेयस, केएल, हार्दिक और अक्षर सभी ने रन बनाए हैं जो हमारे लिए अच्छा संकेत है। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला से पहले अक्षर को बता दिया गया था कि वह पांचवें नंबर पर उतरेगा और उसने पिछले साल बल्लेबाजी में गजब का सुधार किया है जिससे हम उसे मध्यक्रम में उतार पा रहे हैं।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News