टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट्स लेने के बाद कगिसो रबाडा बोले- यह सब आसान नहीं रहा

punjabkesari.in Friday, Jan 29, 2021 - 12:04 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन 200 विकेट पूरे किए थे। रबाडा द. अफ्रीका की और से टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट्स लेने वाले तीसरे सबसे तेज गेंदबाज बन गए हैं। इस उपलब्धि के बाद रबाडा ने कहा कि कड़ी मेहनत और अपने कौशल को चमकाने में समय व्यतीत करने से वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं। 

Sports

रबाडा ने कहा, ऐसे नामों की सूची में शामिल होना एक बड़ी उपलब्धि है। जब आप खेलना शुरू करते हैं तो आपको कभी नहीं लगता कि आप इस तरह की सूची में होंगे और ऐसे आंकड़े आपके नाम होंगे। उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि मेरे पास कोई जादूई जवाब नहीं है। यह कठिन काम है। आप अपने कौशल को निखारने के लिए समय बिताते हैं और देखते हैं कि कहां बेहतर हो सकते हैं और इसका विश्लेषण कर सकते हैं। यह सब आसान नहीं रहा है। 

Kagiso Rabada, 200 Test wickets, Young cricketers, Surpass, Cricket news in hindi, Sports news, Pakistan vs South Africa 1st Test, दक्षिण अफ्रीका, कागिसो रबाडा, PAK v SA

रबाडा ने टेस्ट में 200 विकेट्स हासिल करने के लिए 8154 गेंदें फेंकी हैं और इस मामले में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वकार युनूस और दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन उनसे आगे हैं। दोनों ने क्रमशः 7725 और 7848 गेंदों फेंकते हुए 200 विकेट्स अपने नाम किए थे। द. अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज ने कहा, आप कुछ ऐसा करने की कोशिश करते हैं जो इतना सरल लग सकता है लेकिन इसके लिए आपको लगातार प्रैक्टिस और घंटों मेहनत करनी होती है। यह कठिन और अथक काम है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News