स्टुअर्ट ब्रॉड पर मोहम्मद कैफ का बड़ा बयान, कहा- बुरा वक्त सदा के लिए नहीं रहता

punjabkesari.in Wednesday, Jul 29, 2020 - 04:01 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने सभी को इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड से सीखना चाहिए कि कैसे 6 छक्के खाने के बाद भी उन्होंने वापसी की। कैफ ने कहा कि बुरा वक्त सदा के लिए नहीं रहता चाहे वह जिंदगी हो चाहे क्रिकेट। 

PunjabKesari

कैफ ने ब्राॅड को ट्वीट करते हुए कहा, ओल्ड ट्रैफर्ड से सबक: क्रिकेट में, जीवन की तरह, बुरा समय हमेशा के लिए नहीं रहता है। यदि आप 6 छक्के मारने के बाद खुद को उठा सकते हैं, तो एक दिन आप अपना 500 वां टेस्ट विकेट भी हासिल कर सकते हैं। टी20 गेंदबाजों का भी दिल होता है। 

ब्रॉड ने वेस्टइंडीज के क्रैग ब्रैथवेट को आउट कर 500 विकेट लेने का रिकाॅर्ड बनाया और इतिहास में ऐसा करने वाले सातवें गेंदबाज बने। उन्होंने ये कमाल 140 टेस्ट मैचों में किया है। गौर हो कि साल 2007 में हुए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान पूर्व भारतीय आलराउंडर युवराज सिंह ने ब्राॅड को 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाते हुए मात्र 12 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। ये टी20 इतिहास की सबसे तेज फिफटी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News