करणदीप कोचर की शानदार शुरूआत, पहले दिन बढ़त बनाई
punjabkesari.in Wednesday, Dec 14, 2022 - 09:29 PM (IST)

कोलकाता : चंडीगढ़ के गोल्फर करणदीप कोचर ने बुधवार को यहां टाटा स्टील पीजीटीआई के शुरूआती एसएसपी चौरसिया आमंत्रण गोल्फ टूर्नामेंट के पहले दिन छह अंडर 66 के कार्ड बनाकर अच्छी शुरूआत की। गुरूग्राम के अभिनव लोहान ने 67 का कार्ड खेला जिससे वह एक करोड़ रूपये की पुरस्कार राशि के टूर्नामेंट में दूसरे स्थान पर चल रहे हैं।
गगनजीत भुल्लर ने 69 का कार्ड खेला जिससे वह मनु गंडास के साथ संयुक्त रूप से आठवें स्थान पर हैं। टूर्नामेंट के मेजबान एसएसपी चौरसिया, अनिर्बान लाहिड़ी और अजीतेश संधू 71 का कार्ड खेलकर संयुक्त रूप से 19वें स्थान पर हैं।