वनडे क्रिकेट को प्रासंगिक बनाए रखना एक बड़ी चुनौती : मैकग्रा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 02, 2022 - 03:47 PM (IST)

चेन्नई : पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा व्यक्तिगत तौर पर अभी भी 50-ओवर क्रिकेट से प्यार करते हैं, लेकिन उनका मानना है कि क्रिकेट के अधिकारियों के सामने वनडे क्रिकेट को प्रासंगिक रखने की बड़ी चुनौती है। मैकग्रा का यह भी कहना है कि क्रिकेटर की असली परीक्षा टेस्ट क्रिकेट में ही होती है। मैकग्रा ने पत्रकारों से कहा, 'मैं परंपरा में विश्वास रखने वाला व्यक्ति हूं और मुझे टेस्ट क्रिकेट और वनडे क्रिकेट से प्यार रहा है। टेस्ट क्रिकेट मेरे लिए सर्वोपरि है। मैं उम्मीद करता हूं हम इसका सम्मान करेंगे। 

जहां तक वनडे क्रिकेट का सवाल है, यह तब तक रोमांचक रहता है जब तक लोग रन बनाते हैं। वनडे का भविष्य कैसा होगा यह देखने की बात है। इसे रोमांचक रखना एक चुनौतीपूर्ण बात है।' मैकग्रा का मानना है कि अगर किसी एक प्रारूप का चुनाव करना हो तो युवा क्रिकेटर वनडे क्रिकेट के आगे टी20 क्रिकेट खेलना चाहेंगे। उन्होंने कहा, 'अगर आप देखें तो कुछ समय से कई देश वनडे और टी20 में अलग टीमें रखने लगी हैं। टी20 क्रिकेट में पैसा भी अधिक है। भविष्य में युवा खिलाड़ी जरूर टी20 क्रिकेट ही खेलना पसंद करेंगे।' 

उन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश ख़ान जैसे खिलाड़ियों की सफलता पर टिप्पणी दी। उन्होंने कहा, '10 साल एक लंबा समय है, हालांकि पिछले दो साल भुलाने लायक थे। हमारा लक्ष्य था डेनिस (लिली) के काम को जारी रखना। वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज़ गेंदबाजी कोच हैं। हमें आने वाली पीढ़ी को इस मामले में आत्मनिर्भर बनाना है।' आगे उन्होंने कहा, 'हाल ही में आईपीएल में 29 ऐसे गेंदबाज थे जो यहां अभ्यास करते हैं या कर चुके हैं। यह हमारे लिए गर्व की बात है। प्रसिद्ध और आवेश सीमित ओवर क्रिकेट में भारत के लिए खेल रहे हैं और यह एक अच्छा अनुभव है।' 

मैकग्रा के हिसाब से रोहित शर्मा का इंग्लैंड और फिर वेस्टइंडीज में प्रभावशाली बल्लेबाजी करना भारत के लिए खुशखबरी है। उन्होंने कहा, 'वह एक क्लास प्लेयर हैं। आप चाहेंगे ऐसे खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में खेलें। शुभमन गिल ने भी वेस्टइंडीज में अच्छी पारी खेली। वेस्टइंडीज में बल्लेबाजों ने अपना काम किया।' मैकग्रा ने हार्दिक पांड्या के बारे में कहा, 'वह अकेले दो खिलाड़ियों के बराबर हैं। वह एक चतुर गेंदबाज हैं और जबरदस्त हिटर भी हैं। उनकी गेम प्लान हमेशा अच्छा होता है।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News