केविन पीटरसन की पृथ्वी को सलाह, सोशल मीडिया से दूर रहें, मेहनत करें

punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2024 - 11:36 PM (IST)

लंदन : इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने पृथ्वी साव की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें अपनी ऊर्जा फिट होने में लगानी चाहिए और अगर उन्हें एक बार फिर सफलता का स्वाद चखना है तो सोशल मीडिया से दूर रहना चाहिए। साव ने किशोरावस्था में पदार्पण करते हुए टेस्ट शतक बनाया था। 25 साल की उम्र में वह अपने करियर के चौराहे पर खड़े हैं क्योंकि इंडियन प्रीमियर लीग की कोई भी फ्रेंचाइजी उन्हें 75 लाख रुपए के कम आधार मूल्य पर भी खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखा रही थी।

 

Kevin Pietersen, social media, work hard, Prithvi Shaw, cricket news, sports, केविन पीटरसन, सोशल मीडिया, कड़ी मेहनत, पृथ्वी शॉ, क्रिकेट समाचार, खेल

 


भारत के पूर्व वनडे विशेषज्ञ मोहम्मद कैफ सहित कई लोगों को लगता है कि उनके मैदान के बाहर के व्यक्तित्व ने निश्चित रूप से उनके मैदानी खेल को प्रभावित किया है। बहरहाल, पीटरसन ने ‘एक्स' पर लिखा कि खेल में वापसी की कुछ बेहतरीन कहानियां हैं। अगर पृथ्वी साव के आस पास अच्छे लोग हैं जो उनकी सफलता की परवाह करते हैं तो वे उन्हें सोशल मीडिया से दूर रहने और पूरी तरह से फिट होने के लिए ट्रेनिंग करने को कहेंगे। यह उसे सही रास्ते पर वापस ले आएगा जहां पिछली सफलता वापस हासिल की जा सकती है। वह बहुत प्रतिभाशाली हैं। 

 

Kevin Pietersen, social media, work hard, Prithvi Shaw, cricket news, sports, केविन पीटरसन, सोशल मीडिया, कड़ी मेहनत, पृथ्वी शॉ, क्रिकेट समाचार, खेल

 


हाल में साव को अधिक वजन और अनफिट होने के कारण मुंबई रणजी टीम से बाहर कर दिया गया था। उनकी सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में वापसी हुई लेकिन अभी तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं। बीते दिनों पृथ्वी की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमें वह अपने करियर के शुरूआती दौर में सचिन तेंदुलकर से मिली सलाह के बारे में बात करते हुए नजर आते हैं। पृथ्वी यहां मानते है कि क्रिकेट को लेकर अनुशासन में उनसे कही न कही कोताही हुई। वहीं, घरेलू कोच ज्वाला सिंह ने भी पृथ्वी में अनुशासन कम होने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि अगर आपको लंबी रेस का हिस्सा बनना है तो अनुशासन होना बहुत जरूरी है। पृथ्वी के मामले में इसकी कमी लगती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News