IND vs AUS : ख्वाजा ने वॉर्नर का किया बचाव, बोले - आप तीन पारियों से उनका आंकलन नहीं कर सकते

punjabkesari.in Friday, Feb 17, 2023 - 08:14 PM (IST)

नई दिल्ली: आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का मानना ​​है कि डेविड वॉर्नर की फॉर्म पर सवाल उठाने के लिए महज तीन पारियां ही काफी नहीं होंगी, जो दूसरे टेस्ट के पहले दिन मोहम्मद सिराज का बाउंसर सिर पर लगने से थोड़े परेशान दिख रहे थे। वॉर्नर ने अभी तक श्रृंखला में 1, 10 और 15 रन का स्कोर बनाया है, जिसमें मोहम्मद शमी ने उन्हें दो बार फुल लेंथ गेंद पर आउट किया है। इससे वॉर्नर की तकनीक पर सवाल उठ रहा है ले,किन 81 रन की पारी खेलने वाले ख्वाजा ने अपने सलामी जोड़ीदार का बचाव किया।

वॉर्नर ने 44 गेंद का सामना किया, लेकिन वह इतने सहज नहीं दिख रहे थे। ख्वाजा ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘आप जो कह रहे हो, मैं उससे सहमत नहीं हूं। उन्होंने पिछले मैच में अश्विन पर दो चौके लगाए थे, लेकिन फिर वह पगबाधा आउट हो गए इसलिए वह आक्रामकता दिखा रहे हैं।''

PunjabKesari

उन्होंने कहा, ‘‘क्रीज पर जाकर खेलना और वो भी शुरूआत करना आसान नहीं है। जब आप शुरूआत कर रहे हो तो यह कभी भी आसान नहीं होता इसलिए आज मैं भाग्यशाली रहा कि मैंने दो बाउंड्री लगाई और लय में आ गया।'' 

ख्वाजा ने कहा, ‘‘कभी कभार आप ऐसा नहीं कर पाते और यह बहुत मुश्किल हो जाता है। इसलिये तीन पारियां मेरे लिये काफी नहीं हैं। इस टेस्ट श्रृंखला में अभी काफी दूर तक जाना है। '' ख्वाजा को वॉर्नर की वापसी करने की काबिलियत पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा, ‘‘डेवी इतने लंबे समय से इतना शानदार खिलाड़ी रहा है। हर बार वह ऐसा करता है।''

उन्होंने कहा कि सिर पर गेंद लगने से वॉर्नर थोड़े परेशान दिख रहे थे, इसलिए वह मैदान पर नहीं आए। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मेडिकल स्टॉफ को कल उन्हें देखना होगा। वह इस समय थोड़े थके हुए हैं। उनकी बांह में लगकर गेंद सिर पर लगी और सिर पर लगने से वह थोड़े परेशान हो गये जिससे वह मैदान पर नहीं आए। '' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Related News